(सिरसा)नुक्कड़ नाटकों के माध्यमों से दिया नशामुक्ति का संदेश

  • 24-Aug-25 12:00 AM

हरियाणा एनसीबी सिरसा व सतलुज पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद का संयुक्त जागरूकता अभियानसिरसा 24 अगस्त (आरएनएस)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की सिरसा यूनिट ने सतलुज पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद के सहयोग से नशा विरोधी जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों ने ऐलनाबाद शहर और आसपास के गांवों मल्लेकां, मिर्जापुर व चौधरी देवीलाल चौक ऐलनाबाद में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर समाज को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया।छात्रों के जीवंत अभिनय के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को खोखला कर देता है। नशे से बचने के लिए जागरूकताए सही मार्गदर्शन और मजबूत इच्छाशक्ति सबसे बड़ा उपाय है। ग्रामीणों एवं नगरवासियों ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की भरपूर सराहना की। इस अवसर पर एनसीबी सिरसा की टीम उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में विशेष रूप से मौजूद रही। हरियाणा एनसीबी प्रमुख एवं पुलिस महानिदेशक ओपीेेे सिंह, आईपीएस के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के नेतृत्व में प्रदेशभर में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ-साथ गांव-गांव जाकर ऐसे जन.जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उप निरीक्षक तरसेम सिंह कहा कि नशा छोड़ें, शिक्षा अपनाएं और समाज में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। युवा पीढ़ी नशामुक्ति के प्रहरी बनकर समाज को एक नई दिशा दे सकती है। विद्यालय की प्रबंध निदेशक राज रानी गोयल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नशा आज के समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है। यदि युवा अपनी ऊर्जा को शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में लगाएं तो भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल होगा। विद्यालय के सीओओ अजय सिंह, प्राचार्य नवनीत दीक्षित, मास्टर अतुल गगनेजा और मैडम शिवानी ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि इस तरह की गतिविधियां न केवल प्रतिभा निखारने का माध्यम हैं, बल्कि सामाजिक चेतना जगाने का सशक्त साधन भी हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को हरियाणा एनसीबी की प्रमुख पहलें नमक लोटा अभियान, साइक्लोथॉन मुहिम और नशा मुक्त जीवन, नायाब जीवन के बारे में जानकारी दी गई। इन अभियानों का उद्देश्य युवाओं को जोडकऱ नशे के खिलाफ जनआंदोलन तैयार करना है। इस मौके पर सभी छात्र.छात्राओं ने सामूहिक रूप से नशे को ना, शिक्षा को हां का संकल्प लिया। पुलिस टीम ने लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी नशे का अवैध व्यापार दिखाई दे तो तुरंत भारत सरकार का टोल-फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन पोर्टल या हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन 90508-91508 पर सूचना दें। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सूचनादाताओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment