(सिरसा)नेत्र जांच शिविर में 70 नेत्र रोगियों की जांच की गई

  • 21-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 21 अगस्त (आरएनएस)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वीरवार को बाबा बिहारी नेत्रालय के सहयोग से बाबा बालक नाथ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री युवक साहित्य सदन में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि आज पूरी दुनिया में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन बुजुर्गां को सम्मान देने का अवसर है जिन्हें अपने अनुभव, त्याग और प्रेम से परिवार व समाज की नींव मजबूत की। आज का थीम समावेशी भविष्य के लिए बुजुर्गों की आवाज को सशक्त करना है। उन्होंने कहा कि जीवन की भागदौड़ में हम अक्सर भूल जाते हैं कि वो लोग जिनकी छाया तले हम बड़े हुए, जिनके अनुभवों से हमने जीना सीखा और जिनकी दुआओं से हम आज यहां खड़े हैं वह वरिष्ठ नागरिक ही हैं।आयोजित किए गए नेत्र जांच शिविर में बाबा बिहारी नेत्रालय की चिकित्सक डा. नीरू गिजवानी द्वारा 70 नेत्र रोगियों की जांच की गई तथा मौके पर जरूरतमंद व्यक्तियों को दवाइयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। शिविर के दौरान 8 रोगी ऑपरेशन के योग्य पाए गए जिनका बाबा बिहारी नेत्रालय में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में 30 वरिष्ठ नागरिकों को जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गर्मी से बचाव के लिए साफा (परने) प्रदान किए गए।शिविर में बाबा बालक नाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के चिकित्सक डा. नताशा, डा. रिचा, डा. पुण्य, सहायक अमनदीप द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में बाबा बिहारी नेत्रालय के चेयरमैन प्रवीण बागला, बाबा बालक नाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान रवि अनेजा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से एडवोकेट जतिन, एडवोकेट अल्का रानी, रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह तथा उप अधीक्षक पवन राणा भी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment