(सिरसा)नेशनल कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत व्यापक वृक्षारोपण अभियान

  • 25-Sep-25 12:00 AM

जीएनसी में एनसीसी कैडेट्स ने किया वृक्षारोपणसिरसा 25 सितंबर (आरएनएस)। राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा में सेवा पखवाड़ा के तहत प्राचार्य प्रोफेसर हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता एवं 3 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनील कटारिया व एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) लेफ्टिनेंट शेर सिंह के कुशल नेतृत्व में व्यापक पौधारोपण अभियान चलाया गया। महाविद्यालय के लोक संपर्क अधिकारी प्रोफेसर रमेश सोनी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इस अभियान के अंतर्गत कॉलेज के 70 एनसीसी कैडेट्स, जो 3 हरियाणा बटालियन एनसीसी हिसार से संबद्ध कॉलेज की एनसीसी कंपनी का हिस्सा हैं, ने खेल मैदान और विज्ञान भवन के पीछे के क्षेत्र में नीम, आम, शीशम, बरगद और अन्य छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया व उनकी देखरेख का वचन दिया।लेफ्टिनेंट शेर सिंह ने कहा, यह पौधारोपण स्वच्छ भारत मिशन और पर्यावरण संरक्षण का हिस्सा है। कॉलेज के कैडेट्स ने हरियाली बढ़ाकर कैंपस को सुंदर बनाने के साथ पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया। प्राचार्य प्रौ. हरजिंदर सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि कॉलेज की एनसीसी कंपनी ने 3 हरियाणा बटालियन के मार्गदर्शन में पौधारोपण का अत्यन्त सराहनीय कार्य किया है। यह प्रयास कैंपस को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण है। यह सेवा पखवाड़ा का दूसरा आयोजन था, जिसका उद्देश्य कॉलेज परिसर को पर्यावरण के अनुकूल बनाना था। कैडेट्स की एकजुटता और बटालियन के मार्गदर्शन ने इस अभियान को और प्रभावी बनाया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment