(सिरसा)पंजाबी अरोड़ा समाज ने किया नई कार्यकारिणी का गठन

  • 30-Jun-25 12:00 AM

दीपक अरोड़ा प्रधान तो कृष्ण लाल तनेजा उपप्रधान नियुक्तसिरसा 30 जून (आरएनएस)। सिरसा-ऐलनाबाद पंजाबी अरोड़ा समाज द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग का उद्देश्य नई टीम का गठन करना था। नई कार्यकारिणी में प्रधान दीपक अरोड़ा, उप प्रधान कृष्ण लाल तनेजा, भगत सिंह वधवा, महासचिव राहुल कामरा, कोषाध्यक्ष रमन वाट्स, यश मदान, राजू सेठी, राजेंद्र वाट्स, प्रवीन फुटेला, संजय खत्री, प्रेम अनेजा, संदीप गाबा, विशाल कामरा, संयोजक सुशील चलाना, सुरेन्द्र सचदेवा, नरेश कटारिया सलाहकार, मोहन लाल कामरा, सोहन लाल कुक्कड़, सरदार ध्यान सिंह, धर्मशाला निगरानी कमेटी सदस्य प्रधान प्रेम डोडा, मनोहर चलाना, सुनील सचदेवा, राजीव कुक्कड़ को शामिल किया गया है।संस्था के प्रधान दीपक अरोड़ा ने बताया उनके एक महीने के कार्यकाल में समाज के द्वारा जो कार्य किए गए , उनमें नशे के खिलाफ जागृति अभियान, निर्जला एकादशी पर मीठे पानी की छबील लगाई गई। संरक्षक टीम का गठन किया गया, जिसके तहत समाज के 151 परिवारों को जोडकऱ मासिक सहयोग शुरू किया गया। महासचिव राहुल कामरा ने बताया कि जल्द धर्मशाला निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। समाज के सभी लोगों से मिलकर समाज को एकजुट करने का प्रयास करेंगे व सबके सहयोग से धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। जल्द से जल्द युवा टीम व महिला टीम का गठन किया जाएगा। इस मौके पर एडवोकेट राकेश बब्बर, कृष्ण डोडा, मंजीत धींगड़ा, ओम प्रकाश सचदेवा, सौरव ग्रोवर, साजन सचदेवा, राजन डोडा, राजीव वधवा बिट्टू सचदेवा, राजीव खुंगर उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment