(सिरसा)पद्मावती धाम में मनाया प्रकटोत्सव
- 24-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 24 मार्च (आरएनएस)। एयर फोर्स स्टेशन के नजदीक स्थित पद्मावती धाम में मां का 2945वां प्रकटोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गयाए जिसमें अमरचंद खूबचंद नाहटा परिवार ने बतौर मुख्य यजमान शिरकत की। विश्व शांति हवन यज्ञ में आहुति डाली जबकि विवेक जैन राजवर्धन जैन दिल्ली वालों ने माता के पंचामृत अभिषेक का सौभाग्य मिला। कैलाश चंद्र परिवार ने 16 श्रृंगार किया। धाम के प्रवक्ता मानकचंद जैन ने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणाए पंजाबए दिल्लीए यूपीए एमपीए कर्नाटक से श्रद्धालु पहुंचे । मनोज कुमार मुरैना व अनु गाजियाबादए स्थानीय गायक राजकुमार खुरानाए वीना चौहानए मीनू मकानी ने माता की भेंटे गाकर सबको मंत्र मुक्त कर दिया। दोपहर तक अटूट लंगर चला। छोटे बच्चे जियांसी आयुषी वर्तिका ऋषिका ने ष्मेरी चौखट पर आज चारों धाम आए हैंष् गाकर सबका मन मोह लिया। इस मौक पर अमरचंद नाहटा ने एक लाख रुपये धाम को आर्थिक सहयोग दिया। अंत में सभी अतिथियों को पटका एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया और आशीर्वाद के तौर पर फल वितरित किए गए। इस मौके पर कृष्ण गुप्ताए मानकचंद जैन ए विपिन बंसल ए विमलए वेदए राज कुमारए राधेश्यामए ठेकेदार सुभाष वर्माए डॉ महेश जिंदलए डॉक्टर सुखदेव बागड़ीए रमेश साहूवालाए रमेश मान्हानीए सुरजीतए पिनेश बागड़ीए संदीप स्वामीए राजकुमारए बलराज स्वामीए संदीप आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...