(सिरसा)पन्नीवाला गौशाला कमेटी ने समाजसेवी ललित जैन को किया सम्मानित
- 30-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 30 जून (आरएनएस)। गांव पन्नीवाला स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गौशाला कमेटी व ग्रामीणों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जयदेव-सहदेव चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा के प्रधान व समाजसेवी ललित जैन व नरसिंह दास बंसल डुंगा बुंगा वाले ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। गौशाला प्रधान प्रेम गोदारा ने गौशाला कमेटी की ओर से दोनों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। ललित जैन ने ट्रस्ट की ओर से गौशाला को दो लाख रुपए की सहयोग राशि गौवंश के लिए भेंट की। ललित जैन ने कहा कि समाजसेव कार्यों के लिए ट्रस्ट का गठन किया गया था। ट्रस्ट द्वारा लगातार समाजसेवा के कार्य जारी हंै और भविष्य में भी जारी रहेंगे। गौशाला कमेटी व ग्रामीणों ने सहयोग के लिए ललित जैन व नरसिंह दास बंसल का आभार व्यक्त किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उप प्रधान रामसिंह कस्वां, कोष्षध्यक्ष प्रहलाद नम्बरदार, सचिव ओमप्रकाश मास्टर मुनीम, सुरेश खुईया, कमेटी मेम्बर ताराचंद, बनवारीलाल डूडी, सुभाष बैनीवाल, इंद्रपाल सहारण, भीमसैन सहारण, राकेश डुडी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...