(सिरसा)पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश जरूरीए ड्यूटी में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त, अतिरिक्त उपायुक्त

  • 13-Oct-25 12:00 AM

सिरसा 13 अक्टूबर (आरएनएस)।अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश जरूरी है। इस दिशा में पूरी जिम्मेवारी व बेहतर मैनेजमेंट के साथ काम करने की जरूरत है। इस कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारी अपने.अपने क्षेत्र में धरातल स्तर पर काम करें और पराली जलाने की घटनाओं पर पूरी निगरानी रखें। ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं जाएगी।अतिरिक्त उपायुक्त सोमवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में पराली प्रबंधन के तहत अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमारए एसडीएम कालांवाली मोहित कुमारए डीएसपी आदर्शदीप सिंहए उपनिदेशक कृषि डाण् सुखदेव सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया व एसडीएम डबवाली अर्पित संगल वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े।एडीसी ने कहा कि जिन भी कर्मचारियों की डयूटियां लगाई गई हैए वे अभी से संबंधित गांव में जाकर किसानों से संपर्क करें और उन्हें पराली प्रबंधन करने का संदेश दें। उन्हें बताया जाए कि यदि कोई पराली जलाता हैए तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं से न केवल प्रदूषण का स्तर बढ़ता है बल्कि खेतों में मित्र कीट भी नष्ट होते हैं। उन्होंने कहा कि पराली जलने की घटनाओं पर निगरानी में कोताही बरतने वाले कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी एसडीएम अपने.अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी करते हुए पराली जलाने की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई करेंगे और ग्राम सचिवए पटवारीए नंबरदार गांवों में किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ.साथ पराली जलाने की सूचना तुरंत एसडीएम या संबंधित अधिकारी को दी जाएगी। गांव स्तर पर पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। इसलिए ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला के किसानों से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण बेहद जरूरी है और पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेवारी हम सबकी है। किसान पराली को जलाएं ना बल्कि उसका बेहतर प्रबंधन कर उसे अपनी आय का जरिया बनाएं। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की ओर से पराली प्रबंधन के लिए कृषि उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment