(सिरसा)परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को किया सम्मानित

  • 05-Apr-24 12:00 AM

सिरसा 5 अप्रैल (आरएनएस)। राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी बड़ेचा सिंह, सिरसा में वार्षिक पारितोषिक समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समाजसेवी डा. गुरचरण सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर डा. गुरचरण सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों की हौंसलाफजाई में काफी कारगर साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहें, जिससे कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि हो सके। इस मौके पर डा. गुरचरण सिंह ने कक्षा प्रथम में प्रथम रहे आकाश कुमार, द्वितीय परिक्षित व तृतीय खीना बानो, दूसरी कक्षा में प्रथम रहे सुधांशु, द्वितीय विकास कुमार व तृतीय नीरज कुमार, कक्षा तीसरी में प्रथम रश्मि कुमारी, द्वितीय रही आंचल कुमारी व तृतीय सूरज कुमार, चौथी कक्षा में प्रथम आशीष कमार, द्वितीय शवान खान, तृतीय अमन कुमार सिंह, कक्षा 5वीं में प्रथम गौरव कुमार, द्वितीय दिव्या कुमारी व तृतीय रहे अमरेश कुमार को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन ने डा. गुरचरण सिंह के प्रयासों की सराहना की और बच्चों की हौंसलाफजाई के लिए आभार व्यक्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment