(सिरसा)पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के जवानों तथा अधिकारियों को संबोधित कर उनमें जोश भरा
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 4 अक्टूबर (आरएनएस)। कल शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान सभी पुलिस अधिकारी व जवान पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेवारी निभाएं तथा ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी तथा सतर्कता बरती जाए । स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाना पुलिस प्रशासन का परम दायित्व है, इसलिए इस दायित्व को सभी पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के अधिकारी तथा जवान पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाएं। उक्त निर्देश जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस लाइन सिरसा में चुनाव ड्यूटी पर जाने से पूर्व उपस्थित पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के अधिकारियों तथा जवानों को संबोधित करते हुए दिए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों और जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान 200 मीटर दायरे के बाहर टेंट या टेबल लगनी चाहिए । इसके अलावा वाहनों की पार्किंग भी 200 मीटर के दायरे के बाहर सुनिश्चित करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी नागरिक मतदान करने के बाद बूथ पर एकत्रित नही होना चाहिए । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों तथा पेट्रोलिंग पार्टियों के इंचार्जो को निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया के दौरान सभी का आपस में समन्वय होना चाहिए । उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को पूरी तरह से मजबूत रखें तथा किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत अधिकारियों के नोटिस में लाएं ताकि समय रहते हुए उचित कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों तथा जवानों को संबोधित करते हुए निर्देश दिया कि मतदान के दौरान संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों पर पूरी सावधानी व सतर्कता बरती जाए । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि कल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड पर आ गई है तथा सुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की ओर से जहां जिला के अंदर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं वहीं पर साथ लगते राज्यों पंजाब व राजस्थान सीमा पर स्थापित किए गए पुलिस नाकों पर भी पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से भी अपील की है कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने तथा जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें ।
Related Articles
Comments
- No Comments...