(सिरसा)पुलिस अधीक्षक ने पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 25 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रत्येक व्यक्ति की जान तथा माल की सुरक्षा करना पुलिस का परम दायित्व है, फिर भी एहतियात के तौर पर सावधानी बरते तथा सभी पेट्रोल पंप संचालक अपने-अपने पेट्रोल पंप पर गार्ड तैनात करें तथा उच्च कोटि के सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं ताकि भविष्य में किसी प्रकार की आपराधिक वारदात की पुनरावृत्ति न होने पाए ।उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने अपने कार्यालय में पेट्रोल पंप संचालको की बैठक के दौरान दिए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैद है ,परंतु पंप संचालक इस संबंध में पूरी चौकसी व सतर्कता बरतें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अपराधिक वारदात की पुनरावृति न होने पाएं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी पैट्रोल पंप संचालकों से कहा कि संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क कर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविध नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें । जिला पुलिस द्वारा भविष्य में अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के उदेश्य से सभी पेट्रोल पंप संचालकों,सेल्जमेन तथा ज्वेलर्स को इमरजेंसी 112 इंडिया एप्प से जोड़ा जाएगा । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी ईआरवी इंचार्जों को निर्देश दिए है, कि अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले सभी पैट्रोल पंप संचालकों,सैल्जमैन तथा ज्वेलर्स को इमरजेंसी 112 इंडिया एप्प को डाउनलोड करवाएं तथा इस एप्प बारे विस्तार से जानकारी दी जाए । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस एप्प की यह खासियत है कि आपातकालीन स्थिति में जरूरत पडऩे पर इसको टच करते ही, इसकी वर्किंग शुरू हो जाती है और यह एप्प स्वत: ही बैकअप कॉल पुलिस थानों में फॉरवर्ड कर देता है । जैसे ही यह कॉल थानों में फॉरवर्ड करता है तो उसे यूजर की लोकेशन थाने के नंबर पर दिखाई देने लगती है और कॉल काटने पर कॉल की लोकेशन एप्प में सेव हो जाती है,और पुलिस तुरंत पीडि़त द्वारा भेजी गई लोकेशन पर पहुंच जाती है । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा पैट्रोल पंप,बैंकों व एटीएम के आस-पास पुलिस गश्त को बढाया गया है । पुलिस की पीसीआर व राईडर 24 घंटे लगातार गश्त करेंगे । उन्होंने सभी पेट्रोल पंप संचालकों से कहा कि सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जाए और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि पेट्रोल पंपों संचालकों के साथ लगातार बैठकें कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की जाएगी और सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में विशेष निर्देश दिए गए है कि वे अपने अपने क्षेत्रों के पैट्रोल पंपों पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतें ।
Related Articles
Comments
- No Comments...