(सिरसा)पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस पब्लिक कमेटी व पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक लेकरएआवश्यक हिदायत दी
- 11-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
-सभी पैट्रोल पंप संचालक उच्च कोटि के सीसीटीवी कैमरे लगवाएं तथा सुरक्षा गार्ड भी तैनात करेंरू.पुलिस अधीक्षकए विक्रांत भूषण सिरसा 11 मार्च (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला की सभी पेट्रोल पंप एसोसिएशन तथा पुलिस पब्लिक कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक हिदायत दी । बैठक में उपस्थित सभी पैट्रोल पंप संचालकों से कहा कि अपने.अपने पैट्रोल पम्प पर गार्ड तैनात करें तथा उच्च कोटि के सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएंएताकि किसी अपराधिक वारदात की पुनरावृति न होने पाए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर आमजन की सुरक्षा को लेकर पूरी मुस्तैद हैएपरंतु पेट्रोल पंप संचालक इस संबंध में पूरी चौकसी व सावधानी बरतें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अपराधिक वारदात की पुनरावृति न होने पाएं । पुलिस अधीक्षक ने सभी पैट्रोल पंप संचालकों से कहा कि संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क कर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविध नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जा सके । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए निरंतर पीसीआर व राईडर 24 घंटे लगातार गश्त कर रहे है । उन्होंने सभी पैट्रोल पंप संचालको से कहा कि सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जाए और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि पेट्रोल पंप संचालकों पुलिस पब्लिक कमेटी के सदस्यों के साथ लगातार समय.समय पर बैठकें कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की जा रही है । उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में विशेष निर्देश दिए गए है कि वे अपने अपने क्षेत्रों के पैट्रोल पंपों व मुख्य बाजारों में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतें । पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित पेट्रोल पंप संचालकों व पुलिस पब्लिक कमेटी के सदस्यों से कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को अब 1ण्5 लाख रुपये की कैशलेस मुफ्त उपचार सुविधा प्रदान की जा रही हैए सड़क दुर्घटना में पीडि़त की मदद के लिए कैशलेस उपचार योजना शुरु की गई हैएजिसके तहत सड़क दुर्घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने पर सात दिनों के लिए 1ण्5 लाख रुपए तक के उपचार को कवर किया जाएगा । पुलिस छह घंटे के भीतर पुष्टि करेगी कि उक्त व्यक्ति सड़क दुर्घटना में शामिल था या नहीं । उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच के दौरान सड़क दुर्घटना की पुष्टि होने परएही घायल व्यक्ति को कैशलेस मुफ्त उपचार मिले सकेगा । उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जिला सिरसा में करीब 15 हॉस्पिटलों को पैनल में लिया गया हैएजिसके तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में नजदीक से नजदीक हॉस्पिटल में भर्ती करवाकर समय रहतेएव्यक्ति के बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पब्लिक कमेटी के सदस्यों को भी संबोधित किया तथा कहा कि पुलिस तथा जनता एक दुसरे के पूरक है । उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधियों तथा नशे पर कारगर ढग़ से अंकुश लगाने के लिए जन सहयोग अति आवश्यक हैएइसलिए समाज के सभी लोग जिला पुलिस द्वारा नशे तथा अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पूर्ण सहयोग करें ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त किया जा सके ।सिरसा 11 मार्च। फोटो 04 सतीश बंसल पत्रकार
Related Articles
Comments
- No Comments...