(सिरसा)पुलिस जवानों ने युवाओं के साथ लगाए खेल के मैच, नशा मुक्ति का दिया संदेश

  • 12-Dec-23 12:00 AM

पुलिस की अनूठी पहल से गांव के युवा प्रभावित होकर खेलों में ले रहे हैं, रुचि।सिरसा 12 दिसंबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में युवाओं को नशे के खिलाफ संदेश देने तथा उन्हें खेलों से जोडऩे के लिए चलाए जा रही मुहिम के तहत पुलिस जवानों ने जिला के गांव कंवरपुरा, बाजेंका तथा खैरेकां में जाकर युवाओं के साथ मैच खेले तथा उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस संबंध में पुलिस जवानों की हैंडबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी तथा क्रिकेट टीमों का गठन किया है, जो लगातार गांव दर गांव जाकर सुबह और शाम के समय गांव के युवाओं के साथ खेल मैदानो की सफाई करवा कर ग्रामीण युवाओं के साथ विभिन्न खेल तथा जिमनास्टिक की क्रियाए करवा रहे हैं। ग्रामीण युवा भी पुलिस की इस मुहिम से काफी प्रभावित हो रहे हैं, तथा खेलों में रुचि ले रहे हैं। पुलिस जवानों की टीम अब तक जिला के डिंग मंडी, भावद्दीन मानक दीवान ,मल्लेका, मिठनपुरा खारिया, बाजेंका, कंवरपुरा, फूलकां, खैरेकां, भरोंखा, अहमदपुर इत्यादि गांवों में जाकर जहां ग्रामीणों के सहयोग से खेलों का ग्राउंड तैयार करवाया है, वही ग्रामीण युवाओं के साथ विभिन्न खेलों तथा जिमनास्टिक क्रियाओ में भाग लेकर उन्हें खेलों के प्रति जागरूक किया है। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस जहां नशा तस्करों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, वहीं जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जिला के युवाओं को खेलों से जोडऩे की मुहिम चलाई हुई है, जो काफी सार्थक साबित हो रही है। जिला पुलिस के जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर कई युवाओं ने नशा छोडऩे का संकल्प लिया है तथा पुलिस प्रशासन अब उन्हें स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उनका इलाज करवा कर उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा रहा है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment