(सिरसा)पुस्तक व स्टेशनरी विक्रेता संघ की बैठक की गई
- 24-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 24 मार्च (आरएनएस)। जिला सिरसा पुस्तक व स्टेशनरी विक्रेता संघ की बैठक श्री बिश्नोई सभा सिरसा में की गई जिसमें सर्व सम्मति से राजेश सरदाना को प्रधान नियुक्त किया गया जबकि भारतेंदु बंसल तथा मनु स्वामी को उप प्रधानए यशपाल भारद्वाज को महासचिव नियुक्त किया गया । सुकांत मोगाए नवनीत सेठी व सुशील कुमार गुप्ता को सहायक महासचिवए तनुज सिंगला व अशोक गुप्ता को संगठन मंत्रीए राजकुमार उर्फ राजू को कोषाध्यक्ष के पद पर सर्व सम्मति से चुना गया। सतीश जिंदल को संरक्षकए राजेंद्रए संजय मेहता व गोविंद वर्मा को सलाहकार चुना गया । बैठक में जितेन्द्र मेहताए सुनील कुमारए बृजेश कुमारए दीपांशुए गुरमीत सिंहए विवेक सरदानाए ललित शर्माए मंसाराम स्वामीए पवन वर्माए प्रवीण खुगरए तनुज ए राकेश सरदानाए जगदीश कुमारए बलजीत वर्मा व मनप्रीत सिंह तथा इंद्रपाल सिंह के अलावा काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाइयां दी। प्रधान राजेश सरदाना ने सभा में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकारिणी का गठन हो चुका है तथा भविष्य में किसी भी स्टेशनरी व पुस्तक विक्रेता संघ के सदस्य के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आएगीए तो सभा के सभी सदस्य गण इक_े होकर एक दूसरे की मदद करेंगे। स्टेशनरी की वस्तुओं पर जो 18 पर्सेंट जीएसटी लगा हुआ है सरकार को उसे पर से टैक्स हटा कर कर मुक्त करना चाहिए ताकि सभी बच्चे इसका लाभ उठा सके। सभा में 13 नए मेंबर बनाए गए स सफलतापूर्वक मीटिंग का आयोजन करने के लिए प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा जलपान की व्यवस्था करने के लिए सुनील कुमार व गोविंद वर्मा तथा पवन वर्मा का विशेष रूप से धन्यवाद किया।सभा में उपस्थित सदस्यों के बीच एक लकी ड्रा निकाला गया जिसके भाग्यशाली विजेता बृजेश कुमार बने।
Related Articles
Comments
- No Comments...