(सिरसा)पोस्टर मेकिंग में स्निग्धा पॉल रही प्रथम

  • 29-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 29 अगस्त (आरएनएस)। राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा में प्राचार्य प्रोफेसर हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता एवं पंजाबी विभाग अध्यक्ष डॉ अनीता मडिया के कुशल नेतृत्व में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय नशा मुक्ति रहा। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर हरजिंदर सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में मौजूद कलाओं के निखार एवं प्रदर्शन हेतु आयोजित की जाती है। यह प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर रमेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी फाइनल की छात्रा स्निग्धा पॉल ने अर्जित किया। राहुल एवं स्नेहा ने क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉक्टर साक्षी मेहता, डॉक्टर करमजीत एवं परमजीत ने निभाई।इस अवसर पर डॉक्टर पूनम सेठी, डॉक्टर शेर सिंह, डॉक्टर सविता किनरा, डॉक्टर लखबीर सिंह, डॉक्टर अमनदीप तथा डॉक्टर अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment