(सिरसा)पौधारोपण कर ट्रस्ट सदस्य ने मनाया बेटे का जन्मदिन

  • 02-Sep-25 12:00 AM

सिरसा 2 सितंबर (आरएनएस)। बाबा सरसाईनाथ सेवा ट्रस्ट 2116 के सदस्य नरेंद्र रावत ने अपने पुत्र विहान का जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी स. रणजीत सिंह टक्कर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा चलाए गए अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान को सभी देशवासी आगे बढ़ाएं। जब भी घर में कोई खुशी का अवसर हो, जैसे जन्मदिन, वर्षगांठ या अन्य कोई अवसर हो तो पौधारोपण अवश्य करें। नरेंद्र रावत ने कहा कि पौधारोपण वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि शुरूआत से बच्चों को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया जाएगा तो उन्हें भविष्य में समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। अगर हम सभी से मिलकर प्रयास करेंगे तो ही हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ हवा में सांस ले पाएगी। इस मौके पर उपस्थित सभी बच्चों से पौधारोपण करवाया गया और लगाए गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर प्रधान रविंद्र सैनी, डा. सुमित सैनी, डा. सतवीर कंबोज, सूरज, सूर्यांश सोलर के एमडी नरेंद्र रावत, विशन सिंह-कमला देवी (दादा-दादी), नीलम रावत, जेई विनोद, खुशी नुरानशी, अवनया, पवन सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment