(सिरसा)प्रतियोगिताओं से निखरता है व्यक्तित्व: सज्जन कुमार

  • 08-Oct-25 12:00 AM

सिरसा 8 अक्टूबर (आरएनएस)। सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय मिठी सुरेरां, ऐलनाबाद में प्राचार्य डा. सज्जन कुमार की अध्यक्षता तथा डा. कुलजीत कौर के संयोजन में दो दिवसीय प्रतिभा खोज समारोह की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डा. सज्जन कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर किसी में कोई ना कोई प्रतिभा अवश्य छुपी होती है और कॉलेज आपको एक ऐसा मंच उपलब्ध करवाता है, जिससे कि प्रतिभा निखर कर सामने आए। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से प्रतिभा निखरती है और व्यक्तित्व संवरता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से यह आह्वान भी किया कि वह शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए सह-पाठयक्रम तथा सभ्यचारक गतिविधियों में भाग अवश्य लें। प्रो. कुलजीत कौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि इस समारोह में पहले दिन सह-पाठयक्रम गतिविधियां, जिनमें कार्टूनिंग, पीपीटी, मेहंदी, भाषण प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रोण् सुरेश कुमारी, प्रो. सावन कुमार, प्रो. राजवीर, पूजा व डा. कविता चौधरी ने निभाई। कार्टूनिंग प्रतियोगिता में अजय ने पहला, ज्योति ने दूसरा, रचना ने तीसरा, पीपीटी में रुद्रप्रताप सिंह ने पहला, मोहित कुमार ने दूसरा, ममता रानी ने तीसरा, मेहंदी प्रतियोगिता में ज्योति ने पहला, तमन्ना ने दूसरा, किरण ने तीसरा,, भाषण प्रतियोगिता में मोहित कुमार ने पहला, रुद्रप्रताप सिंह ने दूसरा, पूजा ने तीसरा, पेंटिंग प्रतियोगिता में ज्योति ने पहलाएरचना ने दूसरा तथा बस्करो व अजय ने सयुंक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। मंच का संचालन प्रो. कुलजीत कौर ने किया। इस मौके पर प्रो. दलीप सिंह, प्रो. कुलजीत कौर, डा. सुगन सिंह, प्रो. सुरेश कुमारी, डा. साधा सिंह, डा. जोगिन्द्र सिंह, प्रो. प्रवीण अग्रवाल, प्रो. सावन कुमार, प्रो राजवीर, डा. कविता चौधरी प्रो. पूजा के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment