(सिरसा)प्रतियोगिताओं से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास रू सुषमा गुप्ता
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
. हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव सुषमा गुप्ता ने किया बाल महोत्सव के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ. 18 अक्टूबर तक चलेगा बाल महोत्सवए कुल 44 प्रतियोगिताओं में बच्चे दिखाएंगे प्रतिभासिरसा 13 अक्टूबर (आरएनएस)। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव सुषमा गुप्ता ने सोमवार को स्थानीय बाल भवन में बाल महोत्सव 2025 के तहत 18 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने प्रयास मेंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल के बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और सराहना की। बच्चों ने दीपकए लकड़ी के मोती मालाए रूमालए अप्रैनए बत्तीए वेस्ट मैटिरियल से फूलए सजावट का सामान आदि की प्रदर्शनी लगाई। प्रतियोगिताओं के पहले दिन वन एक्ट प्लेए देशभक्ति गीतए ग्रुप डांसए सोलो डांसए पोस्टर मेकिंगए हैंड राइटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।मानद महासचिव सुषमा गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ता है बल्कि उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास संभव होता है। बच्चों को शिक्षा के साथ.साथ उनका सर्वांगीण विकास करने के लिए अभिभावकोंए अध्यापकों व शिक्षण संस्थाओं को अपना सहयोग करना चाहिएए ताकि वे देश व समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए अपनी पूरी मेहनत व लगन से कार्य करें। बच्चे पूरे अनुशासन में रह कर लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैंए यदि ठान ले तो कोई भी लक्ष्य प्राप्ति असंभव नहीं है।इससे पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने जिला बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर तक विभिन्न वर्गों में कुल 44 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगाए प्रतियोगिता के पहले दिन लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाए जा रहे मॉडल केयर सेंटरए डे केयर सेंटरए सिलाई कढाई सेंटरए बाल संगम सेंटर आदि गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर बच्चों द्वारा हरियाणवीए राजस्थानीए पंजाबी नृत्य आदि पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा बच्चों ने पर्यावरण संरक्षणए जल संरक्षणए बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ व अन्य विषयों पर बनाई गई पेंटिंग भी बनाई। मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाई पेंटिंग का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। इसके उपरांत उन्होंने बाल भवन में चलाए जा रहे डे केयर सेंटर का अवलोकन किया और बच्चों को फल भी वितरित किए।इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहरए मीनू सभ्रवालए बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य ललित जैनए प्रेम कुमारए महाराजा अग्रसेन स्कूल से राजकुमार शर्माए विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थीए उनके अभिभावक व अध्यापक मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...