(सिरसा)प्रवक्ताओं हेतु क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

  • 22-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 22 अगस्त (आरएनएस)। राज्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, हरियाणा के आदेशों की अनुपालना में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) डिंग, सिरसा में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सिरसा एवं डाइट प्राचार्य बूटा राम के निर्देशन, डा. सतबीर न्योल की अध्यक्षता एवम् आईएफआईसी विंग अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा एवं डा. सोम प्रकाश ठकराल की देखरेख में सिरसा जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत विभिन्न विषयों गणित, इतिहास, राजनीति शास्त्र एवं रसायन शास्त्र के प्रवक्ताओं हेतु तीन अलग-अलग समूहों में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। यह जानकारी देते हुए डाइट प्रवक्ता डा. विनोद भट्टू ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में प्राचार्य नीरज पाहुजा ने बतौर मुख्य वक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रवक्ताओं को नवीन ज्ञान, कौशल एवं कार्यकुशलता से सशक्त करते हुए उन्हें शिक्षण अधिगम क्षेत्र में अत्यधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित करने का काम करेगा। इससे एक शिक्षक को अपने शिक्षण कौशल में सुधार करने के साथ साथ विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में भी सहायता मिलेगी। प्रवक्ता डा. मनोज पुरी ने हरबंस पहेली का रोचक ढंग से प्रयोग करना सिखाया। प्रवक्ता अनिल आईतान ने माध्यमिक गणित किट के प्रयोग करने के बारे में बताया। डा. सतपाल माचरा एवं संदीप कुमार ने संयुक्त तौर पर पोश विषय पर प्रवक्ताओं के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रवक्ता सोहन लाल एवं नवीन निरणीया ने इतिहास एवं अंतराष्ट्रीय संगठन विषय पर चर्चा की। डा. नवीन सिंगला, कृष्ण ढाका एवं राजबीर सिंह ने रासायनिक गतिविधियां विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में एससीईआरटी हरियाणा से प्रशिक्षित अन्य प्रवक्ता प्रवक्ता अश्वनी, ज्ञान कंबोज, नवनीत, राहुल कसवां, डा. प्रियदर्शन बैनीवाल, राजेंद्र प्रसाद गोदारा, अमित बैनीवाल, नवीन, सतपाल, कमलदीप, कृष्ण एवम् अरविंद शर्मा ने भी बतौर मास्टर ट्रेनर प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर डाइट प्रवक्ता डा. अनिल बिश्नोई, डा. अनिल चावला, नरेश नरूला, दलीप गोदारा, डा. राजेश खुराना, पवन कनोजिया, सूरज दुग्गल, सुखपाल, बीर सिंह, देशराज माचरा, सुनील, सुमित, सुभाष, सज्जन फौजी सहित सिरसा जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रवक्तागण एवं डाइट के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment