(सिरसा)प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को किया मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित

  • 27-Mar-24 12:00 AM

सिरसा 27 मार्च (आरएनएस)। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्थानीय रानियां बाजार स्थित रेडक्रॉस भवन कार्यालय में युवाओं को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान युवाओं को आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव गुरमीत सिंह ने युवाओं को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने के लिए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सभी देश के नागरिकों को मतदान का अधिकार देता है तथा इस अधिकार का प्रयोग करना हम सभी को कर्तव्य है। प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर रेडक्रॉस के प्राथमिक सहायता प्रवक्ता राजिंद्र कुमार, टेक्निकल को-ओर्डिनेटर रजत बंसल व अजीत सिंह उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment