(सिरसा)प्राचीन बाबा रामदेव धाम कागदाना में दशमी मेला धूमधाम से आयोजित

  • 03-Sep-25 12:00 AM

सिरसा 3 सितंबर (आरएनएस)। गांव कागदाना स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर में भादवा शुदी दूज से दशमी तक मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक लाला रतीराम मुरलीधर भोलुसरिया परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। मंदिर के पुजारी अशोक पारीक ने बताया कि दूज के दिन बाबा को पंचामृत का स्नान करवाने के बाद ध्वजारोहण व श्रृंगार आरती के साथ नौ दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। बाबा का रजत एवं स्वर्ण आभूषणों से तथा मंदिर परिसर का फूलों से श्रृंगार किया गया। भादवा शुदी दशमी को सुबह श्रृंगार आरती के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जो देर रात्रि तक चला। मंदिर में पूरे दिन कामडिय़ो ने अपनी मधुर वाणी से बाबा के भजनों की अमृतवर्षा की। पूरा दिन मंदिर में रामसा पीर के जयकारे गूंजते रहे। कैटर्स छोटू सैनी और पप्पी कोचर का भण्डारे में स्वादिष्ट प्रसाद बनाने में विशेष सहयोग रहा। मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था बनाने में कागदाना क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं का विशेष योगदान रहा। इन सभी का मन्दिर के संस्थापक लाला रतिराम मुरलीधर भोलूसरिया परिवार ने धन्यवाद किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment