(सिरसा)फाइन आर्ट, साहित्य परिषद, परफार्मिंग आर्ट व म्यूजिक क्लब का हुआ गठन

  • 03-Sep-25 12:00 AM

सिरसा 3 सितंबर (आरएनएस)। सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय ऐलनाबाद में प्राचार्य डा. सज्जन कुमार के निर्देशानुसार कार्यकारी प्राचार्य प्रो. दलीप सिंह की अध्यक्षता एवं डा. जोगिन्द्र सिंह, डा. कविता चौधरी तथा महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. सुरेश कुमारी संयुक्त संयोजन में फाइन आर्ट व साहित्य परिषद और परफार्मिंग आर्ट व म्यूजिक क्लब का गठन किया गया। महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त क्लब व परिषद के गठन में छियालीस विद्यार्थियों ने भाग लिया। राजस्थान के पाली शहर से सेवा राम आर्टिस्ट ने शिरकत की। उन्होंने सभी बच्चों को कला के नमूने सिखाए। उन्होंने रंगीन पेपर से कटिंग के साथ आर्टिफिशियल फूल बनाने की कला पेश की। इसके साथ ही जैसे लडिय़ां, गुलाब, कमल के फूल पेड़-पौधे, माला, अशोक चक्र व पंखा आदि बनाने की जानकारी दी और बच्चों को रंगोली बनाना सिखाया। इसके बाद बच्चों ने गीत गाकर और अन्य क्लाओं का प्रदर्शन किया। कार्यकारी प्राचार्य प्रो. दलीप सिंह ने बताया कि सेवा राम आर्टिस्ट पिछले पैंतालीस वर्षों से अपनी कला से विभिन्न महाविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों में बच्चों को जानकारी देते आ रहे हैं। फाइन आर्ट व साहित्य परिषद में कविता को प्रधान, सुशीला को उप प्रधान, कल्पना को सचिव, चरणजीत सिंह को वित सचिव तथा मोहित, यशपाल, ज्योति व निर्मला को संगठन सचिव चुना गया। परफार्मिंग आर्ट व म्यूजिक क्लब में ममता को प्रधान, लक्ष्मी को उप प्रधान, हरमनप्रीत को सचिव, युवराज को वित सचिव तथा बुटा सिंह, विकास व भागवंती को संगठन सचिव चुना गया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल की भूमिका प्रो. सुरेश कुमारी, डा. जोगिन्द्र सिंह तथा डा. कविता चौधरी ने निभाई। मंच का संचालन प्रो. सावन कुमार ने किया। एक अन्य कार्यक्रम में डा. सुगन सिंह के संयोजन में राजनीतिक विज्ञान विषय परिषद का गठन किया गया, जिसमें बूटा सिंह को प्रधान, धीरज को उप प्रधान, लवलीन को सचिव, बस्करो को वित सचिव तथा आदित्य को कार्यकारी सदस्य के रूप में चुना गया। इस गठन हेतु लोकतंत्र में सविंधान की भूमिका विषय पर बच्चों द्वारा विचार पेश किए गए। इसमें निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. राजेश और डा. कविता चौधरी द्वारा निभाई गई। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक व ग़ैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों तथा छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment