(सिरसा)फिट पुलिस – सुरक्षित समाज : सिरसा पुलिस का अनुशासन और सशक्तिकरण का संदेश

  • 30-Jun-25 12:00 AM

पुलिस अधीक्षक ने करवाया जिला सिरसा के पुलिस जवानो शारीरिक अभ्यास ,तीन पुलिसकर्मी को पुरुस्कार देकर किया सम्मानित।सिरसा 30 जून (आरएनएस)। जिला पुलिस बल की शारीरिक दक्षता, अनुशासन व सतर्कता को बनाए रखने हेतुपुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता के दिशा-निर्देशन में आज प्रात: पुलिसलाइन सिरसा में एक व्यापक शारीरिक अभ्यास सत्र आयोजित किया गया।इस अभ्यास में जिले के विभिन्न थानों से आए पुलिस कर्मचारियों नेउत्साहपूर्वक भाग लिया। अभ्यास के दौरान दौड़, सामूहिक व्यायाम,अनुशासनात्मक ड्रिल्स और शारीरिक फिटनेस से संबंधित गतिविधियाँ करवाईगईं।पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने स्वयं अभ्यास स्थल पर पहुंचकर आयोजन कानिरीक्षण किया और भाग ले रहे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंनेजवानों को नियमित रूप से शारीरिक अभ्यास करने के लिए प्रेरित करते हुएकहा कि वे हर रोज अपनी नियुक्ति स्थान पर शारिरीक अभ्यास करे । शारिरीकअभ्यास करने से तन के साथ-साथ मन भी स्वस्थ रहता है ।स्वस्थ, अनुशासित और फिट पुलिस बल ही समाज में कानून व्यवस्था कोप्रभावी ढंग से कायम रख सकता है। शारीरिक अभ्यास से न केवल शरीर सशक्तहोता है, बल्कि मानसिक स्फूर्ति और निर्णय क्षमता में भी वृद्धि होतीहै।"इस अवसर पर शारीरिक अभ्यास में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन पुलिसकर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया –• प्रथम स्थान: सिपाही पवन कुमार• द्वितीय स्थान: सिपाही मनीष कुमार• तृतीय स्थान: एस.पी.ओ. शमशेर सिंहउक्त कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एसपी डॉ. मयंक गुप्ताने इन पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि इनके उत्कृष्ट प्रदर्शनसे अन्य कर्मियों को भी प्रेरणा मिलेगी।जिला पुलिस सिरसा, न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में संकल्पबद्ध है,बल्कि अपने पुलिस बल के शारीरिक, मानसिक व नैतिक विकास को भी प्राथमिकतादे रही है, ताकि समाज को एक मजबूत, सशक्त व संवेदनशील पुलिस सेवा उपलब्धकरवाई जा सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment