(सिरसा)बचत करने वाले दो विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

  • 08-Apr-24 12:00 AM

पैसा बचा-बचा के खर्चो, खाना चबा-चबा के खाओ: सेठीसिरसा 8 अप्रैल (आरएनएस)। गांव भरोखां के संगम मिडिल स्कूल में बच्चों को समसामयिक विषयों, नित्य प्रति तथा समय पर स्कूल पहुंचने, अनुशासन में रहने, विद्यालय से मिला गृह कार्य प्रतिदिन करने इत्यादि अनेक विषयों पर बच्चों को सम्मानित किया गया। दिसम्बर माह में सभी बच्चों को एक-एक गुल्लक दिया गया तथा विद्यालय के मुख्य अध्यापक छगन सेठी ने उनको बाजार से फास्ट फूड न खाने और पैसा बचाकर गुल्लक में डालने तथा खाने को चबा-चबा कर खाने का आह्वान किया और यह भी कहा गया था कि ये गुल्लक अप्रैल मास में खोले जाएंगे और जो विद्यार्थी ज्यादा बचत करेगा, उसको भी इनाम दिया जाएगा। आज उन 21 बच्चों के गुल्लक विद्यालय में अभिभावकों के सामने खोले गए, जिसमें प्रथम स्थान पर मुस्कान यादव रही और द्वितीय स्थान पर यशवी जईया रही। इन दोनों विद्यार्थियों को पैसे की बचत करने के लिए विद्यालय प्रशासन की ओर से 1100 और 700 का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया तथा सदैव ही पैसे को बचा बचा कर खर्च करने तथा भोजन को चबा-चबाकर खाने, फास्ट फूड न खाने, अनुशासन में रहने तथा खेल प्रतिस्पर्धा में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment