(सिरसा)बरसाती पानी का संचयन जरूरीए रिचार्ज बोरवेल रहे दुरुस्तरू अतिरिक्त उपायुक्त
- 05-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
. अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत की अध्यक्षता में जल संचयन संबंधी उपायों पर बैठक का आयोजनसिरसा 5 सितंबर (आरएनएस)। अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय लघुसचिवालय के सभागार में जल संचयन संबंधी उपायों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला में सरकारी संस्थानों के अंतर्गत आने वाले रिचार्ज बोरवेल की स्थिति पर चर्चा की गई और सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विभाग सुनिश्चित करेंगे कि उनके अंतर्गत आने वाले सभी रिचार्ज बोरवेल चालु हालत में हों और इन्हें दुरूस्त रखे जाने के लिए प्रॉपर निगरानी की जाए।एडीसी ने कहा कि वाटर रिचार्ज बोरवेल न केवल जलभराव की समस्या को रोकते हैंए बल्कि यह भूजल स्तर को बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। बरसात के समय अधिक मात्रा में एकत्रित होने वाला पानी यदि नालियों और खुले स्थानों में बहने की बजाए रिचार्ज बोरवेल में जाए तो यह सभी दृष्टिकोण से बेहतर होगाए इसलिए रिचार्ज बोरवेल के महत्व को समझते हुए इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य किया जाए।एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में स्थापित सभी रिचार्ज बोरवेल को लगातार दुरुस्त रखा जाए और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। बरसात के पानी का अधिकतम उपयोग तभी संभव है जब रिचार्ज बोरवेल निरंतर सक्रिय रहें।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बरसात के पानी को सुरक्षित और उपयोगी बनाने की प्रक्रिया भी स्वच्छता अभियान का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्वच्छता केवल कूड़ा उठाने या सार्वजनिक स्थलों की सफाई तक सीमित नहीं हैए बल्कि प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित करना और उनका संरक्षण करना भी इसकी अहम कड़ी है। इसलिए सभी अधिकारी अपने.अपने क्षेत्र में बने रिचार्ज बोरवेल की समय.समय पर जांच करें और उन्हें तकनीकी दृष्टि से सुचारू बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जलभराव व जल संचयन के दृष्टिगत रिचार्ज बोरवेल का दुरूस्त होना बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने अपने.अपने विभागध्संस्थान में वाटर रिचार्ज बोरवेल संख्या और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादातर बोरवेल सही स्थिति में कार्य कर रहे हैं और रिपेयर की आवश्यकता वाले बोरवेल को जल्द ही दुरूस्त कर लिया जाएगा। इस दौरान एएसपी फैसल खान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...