(सिरसा)बाबा ब्रह्मदास महाराज ने किया धर्मशाला का शिलान्यास

  • 19-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 19 अगस्त (आरएनएस)। ऐलनबाद पंजाबी अरोड़वंश धर्मशाला का शिलान्यास डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने किया। इस कार्यक्रम में संरक्षक कमेटी के सभी सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा ने बताया कि धर्मशाला का निर्माण का कार्य शुरु कर दिया गया है, इसमें 16 कमरे व 1 मीटिंग हॉल व एक बड़े हॉल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य में समाज के 16 परिवारों ने कमरों का सहयोग दिया है, जिनमें तारा चन्द वधवा, वेद प्रकाश अनेजा, सुशील चलाना, कृष्ण डोडा, सुरेश मास्टर, विजय डोडा, रमनवाट्स, धर्मपाल गुम्बर, लवीश ठठई, सतपाल चलाना, मोहन लाल सचदेवा, राजकुमार गिल्होत्रा, दीपक अरोड़ा, कमल आहूजा, राज कुमार अनेजा, डा. हरिकृष्ण गिल्होत्रा शामिल हैं। संस्था के महासचिव राहुल कामरा व युवराज गिल्होत्रा ने बताया कि पंजाबी अरोड़ा समाज के हर परिवार से नव निर्मित धर्मशाला में आर्थिक सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर तारा चंद वधवा, राज कुमार अनेजा, वेद प्रकाश अनेजा, एडवोकेट राकेश बब्बर, राजकुमार गिल्होत्रा, डा. हरिकृष्ण गिलोत्रा, यश मदान, सुभाष फुटेला, रमन वाट्स, लवीश ठठई, कृष्ण डोडा, राजन डोडा, ध्यान सिंह गांधी, महेश मोगा, मंजीत धींगड़ा, सोनू चलाना, कमल आहूजा, बलदेव तनेजा, सुशील चलाना, मनोहर चलाना, प्रेम डोडा, अंकित डोडा, विजय डोडा, मनीष नागपाल, अंकित आहुजा, राजीव वधवा, ओमप्रकाश सचदेवा, सुरेन्द्र सचदेवा, संदीप गाबा, संजय खत्री, राजेन्द्र वाट्स, राजीव खुंगर, राजू मरेजा, विजय फुटेला सहित समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment