(सिरसा)बाल महोत्सव में विद्यार्थियों का मनवाया लोहा

  • 14-Oct-25 12:00 AM

सिरसा 14 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित बाल महोत्सव के दूसरे दिन दूसरे चरण की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 350 बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में रंगोली, फन गेम्स, क्लासिकल सोलो डांस और सोलो सॉन्ग शामिल थे। प्रतियोगिताओं में रंगोली के तृतीय व चतुर्थ समूह, फन गेम्स (लडक़े और लड़कियों) के तृतीय समूह, क्लासिकल सोलो डांस के द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ समूह, सोलो सॉन्ग के द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ समूह और सोलो डांस के द्वितीय व तृतीय समूह की प्रतियोगिताएं करवाई गईं।इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने कहा कि बच्चों को जीवन में आगे बढऩे के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, द्वारा हर वर्ष ये प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इस दौरान अरुण कुमार, हरीश सेठी सहित अन्य स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment