(सिरसा)बिज़्ज़ एक्स्पो के भव्य आयोजन में डॉ धानुका का होगा सम्मान

  • 20-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 20 अगस्त (आरएनएस)। भारत के सबसे बड़े बिज़्ज़ एक्सपो का दो दिवसीय आयोजन नोएडा के सेक्टर 62 स्थित ट्रेंड एक्सपो सेंटर में 22 एवं 23 अगस्त को होने जा रहा है , इस एक्सपो एवं कॉन्फ्रेंस के माध्यम से धानुका , सामान्य माध्यम वर्ग के बच्चो को उच्च शिक्षा एवं युवाओ को रोजगारपूरक शिक्षा से जोडऩा पर अपनी बात रखेंगे इस भव्य एक्सपो में देश के नामी उधोगपति , एंटरप्रेन्योर , शिक्षाविद ,विश्वविद्यालय , फिल्म एवं टीवी जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां, समाज सेवी और 200 से अधिक नेशनल इंटरनेशनल कम्पनीया भाग लेंगी और अपनी सहभागिता दर्ज करवाएगी साथ ही इस एक्सपो के अबसर पर भिन्न भिन्न क्षेत्रो में अति उत्कष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ जन को सम्मानित भी किया जाएगा7 इसी श्रखला में पॉवर एज्युकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक , शिक्षाविद एवं वरिष्ठ समाज सेवी डॉ अनिल धानुका का भी सम्मान होगा और धानुका को उनके शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए शिक्षा रतन अवार्ड से नवाजा जाएगा ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment