(सिरसा)बिश्नोई सभा, सिरसा का स्थापना दिवस समारोह:

  • 08-Sep-25 12:00 AM

साप्ताहिक हरि कथा ज्ञान-यज्ञ का हुआ शुभारंभसिरसा 8 सितंबर (आरएनएस)। बिश्नोई सभा, सिरसा के 51वेंं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक जाम्भाणी हरिकथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ बिश्नोई मंदिर सिरसा में श्रद्धेय संत संदीप द्वारा ग्रंथ पूजन व हवन यज्ञ द्वारा किया गया। उन्होंने सत्संग की महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि श्रद्धा व विश्वास के साथ हरिकथा श्रवण करने से मनुष्य चतुर बनता है, चतुर व्यक्ति को परिभाषित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे मनुष्य परमात्मा व मृत्यु को हर समय याद रखते हैं तथा ईश्वर का जप करते हुए सद्मार्ग पर चलकर अपना जीवन यापन करते हैं। इस कथा प्रवचन कार्यक्रम में संत जी के साथ राकेश उर्फ रॉकी गुजर व अन्य गायक व संगीत मण्डली भी उपस्थित थीं। सभाप्रधान खेमचन्द बैनीवाल, सचिव ओपी बिश्नोई, उप प्रधान कृष्णपाल बैनीवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बैनीवाल, सहसचिव भूप सिंह कस्वां, सहसचिव जगतपाल कड़वासरा, अन्य कार्यकारिणी व सेवक दल सदस्यों में सुशील बैनीवाल, जगदीश तरड़, जगदीश खदाव, हरबन्श बैनीवाल, हनुमान गोदारा, कृष्ण लाल बैनीवाल, जिले सिंह, दलीप मांझू, जगदीश लटियाल की कार्यक्रम में विशेष भूमिका रही। इनके अतिरिक्त शहर व आस-पास के गांवों व ढाणियों से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे। आरती व प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment