(सिरसा)बिश्नोई सभा सिरसा व जांभाणी साहित्य अकादमी द्वारा संस्कार शिविर 1 जून से

  • 30-May-24 12:00 AM

सिरसा 30 मई (आरएनएस)। बिश्नोई सभा सिरसा, जांभाणी साहित्य अकादमी बीकानेर व ग्रामवासियों के सहयोग से इस ग्रीष्मकालीन अवकाश में समाज के किशोरवस्था 13 से 17 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं हेतु गैर आवासीय जांभाणी संस्कार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के सचिव ओपी बिश्नोई ने बताया कि यह शिविर गांव गुसाईआना में 1 जून से 5 जून तक तथा गांव बुर्जभंगू में 2 से 6 जून तक चलेगा। इन शिविरों में बच्चों को गुरु जांभोजी के जीवचन चरित्र, उनकी शिक्षाओं, 29 धर्म नियमों, बिश्नोई पंथ के इतिहास, हवन यज्ञ व पाहल, योगा-प्राणायाम, पर्यावरण संरक्षण, नशे के दुष्परिणाम, भोजन व स्वास्थ्य, आदर्श विद्यार्थी निदनचर्या, कैरियर गाइडेंस आदि विषयों की जानकारी विभिन्न विद्वान वक्ताओं द्वारा दी जाएगी। सचिव ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। शिविरों के सफल संचालन हेतु सभा के प्रधान खेमचंद बैनीवाल, कायकारिणी व संचालन समिति सदस्यों द्वारा बैठकों के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हंै। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ संस्कार महत्वपूर्ण है, इसी उद्देश्य से इन अवकाश के दिनों में राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश आदि क्षेत्रों में 22 ऐसे शिविर लगाए जा रहे हंै। सचिव ने बताया कि आने वाले समय में भी सभा अन्य बिश्नोई बाहुल्य गांवों में ऐसे शिविर लगाने पर विचार करेगी। शिविर में बच्चों के लिए निबंध, भाषण, गायन, चित्रकला व लिखित परीक्षा जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। शिविर के समापन अवसर पर उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment