(सिरसा)बेटियां पैदा नहीं होती बल्कि अवतरित होती हैं : प्रो गणेशी लाल
- 28-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
गाँव नटार के सरकारी स्कूल में पहुंचे पूर्व राज्यपाल प्रो गणेशी लाल, बच्चों के साथ किया भोजनसिरसा 28 अगस्त (आरएनएस)। ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो गणेशी लाल ने कहा कि शिक्षा बच्चों के भविष्य की नींव होती हैं। बच्चों को आज अहसास करवाना चाहते हैं कि हम सभी भगवान के बच्चे हैं। प्रो गणेशी लाल गांव नटार स्थित सरकारी स्कूल में हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित भोजन वितरण कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आदिशक्ति का रूप अगर इस धरती पर कोई हैं तो वो माँ हैं। बच्चे के शरीर में 9 दरवाजे होते हैं और इन 9 दरवाजों को माँ चमकती हैं, उसकी इनकी पूजा को सर्वोपरि मानते हुए कीजिए । बेटियां पैदा नहीं होती बल्कि अवतरित होती हैं । खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में सिंगला परिवार की तीनों पीढिय़ां शामिल हुई। यहां पहुंचने पर प्रो गणेशी लाल, पुत्र मनीष सिंगला व पौत्र लक्ष्य सिंगला का स्कूल प्रशासन ने भव्य स्वागत किया। मनीष सिंगला ने इस मौके पर कहा कि कामयाब होने का एक ही मूलमंत्र हैं माता पिता की सेवा। सुबह सुबह अगर हम माता पिता के पैर छूकर निकलेंगे तो सभी कार्य अच्छे होंगे। उन्होंने कहा कि माँ बच्चे को कामयाब बनाती और माँ के चरणों में पुष्प अर्पित करना शुरू कीजिए। जीवन में मौन रहने की कला भी सीखिए क्योंकि ऐसा करने से अहंकार का अंत होता हैं। माँ को अपने हाथों से भोजन खिलाए इससे आप आनंदित होंगे । इस दौरान बच्चों की अपने हाथ से भोजन खिलाया गया । इस मौके पर सरपंच बाबू राम, प्रिंसिपल मना राम, भाजपा जिला कमेटी सदस्य तरसेम सामा, मंडल अध्यक्ष राजेश जलंधरा, मंडल महामंत्री सुनील सोनी, प्रो गणेशी लाल के निजी सचिव हरपिंदर शर्मा, योगेश बिजारनिया, समाजसेवी सोनू सहित रिंकू बेदी, रवि कुमार, लक्ष्मण दास, गुरनाम व स्कूल स्टाफ के सभी मेंबर्स मौजूद थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...