(सिरसा)बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत असुरक्षित एमटीपी किट उपयोग पर जागरूकता अभियान आयोजित
- 15-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 15 सितंबर (आरएनएस)। महिला एवं बाल विकास विभाग, सिरसा द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत गर्भपात हेतु बिना चिकित्सकीय परामर्श के एमटीपी किट के असुरक्षित और खतरनाक उपयोग के खिलाफ जिला स्तर पर पंचायत भवन, सिरसा में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह, सीडीपीओ सुदेश कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन गर्भवती महिलाओं के पहले से बेटियां हैं, उन पर विशेष ध्यान दें ताकि भ्रूण लिंग चयन जैसी कुप्रवृत्तियों पर अंकुश लगाया जा सके।इस अवसर पर सिविल अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी डॉ. बबीता ने बताया कि बिना डॉक्टर की सलाह लिए एमटीपी किट का उपयोग महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक है और यह उनके जीवन के लिए भी जोखिमपूर्ण हो सकता है। उन्होंने इसके दुष्प्रभावों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा महिलाओं को उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों ने संकल्प लिया कि वे समाज में इस विषय पर जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...