(सिरसा)बॉक्सिंग में डीपीएस सिरसा के जेम्स ने लहराया परचम

  • 30-Oct-23 12:00 AM

सिरसा 30 अक्टूबर (आरएनएस)। लुधियाना के दोराहा में विगत 21 से 23 अक्टूबर तक नॉर्थ जान सीबीएसई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरसा के बॉक्सर जेम्स ने 60-65 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर दिल्ली पब्लिक स्कूल को गौरवान्वित किया। स्कूल प्रिंसीपल डा. रमा दहिया ने बताया कि इस जीत के साथ ही जेम्स का चयन नैशनल सीबीएसई नैशनल महेंद्रगढ़ में हुआ है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करने वाले जेम्स व कोच को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डा. दहिया ने कहा कि डीपीएस का शुरू से ही प्रयास रहा है कि आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन के प्रयासों को विद्यार्थी अपनी मेहनत से पंख लगा रहे हैं। डा. दहिया ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थी अपनी मेहनत से राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक स्कूल की पहचान करवा चुके हैं और भविष्य में सफलता का ये सिलसिला लगातार जारी रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment