(सिरसा)भागवत श्रवण से मिलती है पापों से मुक्तिरू स्वामी दिनेशानंद शास्त्री

  • 05-Sep-25 12:00 AM

251 महिलाओं ने निकाली विशाल मंगल कलश यात्रासिरसा 5 सितंबर (आरएनएस)। अखिल भारतीय धर्मसभा के तत्वावधान में श्री मद्भागवत कथा का आयोजन शुक्रवार को अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में किया गया। श्री मद्भागवत कथा से पूर्व विशाल मंगल कलश यात्रा निकाली गई। मंगल क्लश यात्रा नेहरू पार्क से आंरभ हुई। शुक्रवार प्रातरू श्रद्धालु महिलाएं नेहरु पार्क स्थित रामा क्लब स्थित श्री राम मंदिर में एकत्रित हुई। शोभा यात्रा में 251 महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश धारण किए चल रही थीए उनके पीछे श्रद्धालु महिलाएं व पुरूष हाथ में धर्म पताका लिए हुए चल रहे थे। धर्म पे्रमी लोग सुंदर भजनों का उच्चारण कर रहे थे। बैंड बाजों और ढोल नगाड़ोंए धार्मिक धुनों ने माहौल को भक्तिनुमा बना दिया। इस शोभा यात्रा के दौरान फूलों से सुसज्जित रथ पर कथा वाचक अखिल भारतीय धर्मसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी दिनेशानंद शास्त्री विराजमान थे। यह मंगल कलश यात्रा नेहरु पार्क से आरंभ होकर अनाज मंडी स्कूलए अनाज मंडी होते हुए श्री श्याम बगीची धाम में कथा स्थल पर पहुंची। शोभा यात्रा का नगर में जगह.जगह स्वागत किया गया।श्री मद्भागवत कथा के आंरभ से पूर्व श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी दिनेशानंद शास्त्री के सान्निध्य में कुमार गौरव स्वामी ने सपरिवार भाग लेकर पूजा अर्चना करवाई। उसके उपरांत श्री मद्भागवत कथा पर प्रवचन करते हुए स्वामी जी ने कहा कि शोभा यात्रा में महिलाओं द्वारा अपने सिर पर मंगल कलश धारण करने का भी एक अहम उद्देश्य है । शोभा यात्रा में हरियाणाए पंजाब और राजस्थान के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर धर्म सभा के जिला सरंक्षक महेश सुरेेकांए हनुमान बंसलए रतन सिंगलाए घनश्याम बंसलए हेमंत डरोलियाए पवन मित्तलए अशोक गोयलए पूर्ण जोशीए दीपेश गोयलए रवि बांसल सहित नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कथा के उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment