(सिरसा)भाजपा सरकार से किसान, व्यापारी, मजदूर, कर्मचारी व आम जनता बेहद दुखी है- बजरंग गर्ग

  • 12-Dec-23 12:00 AM

भाजपा सरकार की सभी घोषणाएं सिर्फ जुमला बनकर रह गई है- बजरंग गर्ग सिरसा 12 दिसंबर (आरएनएस)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला प्रभारी बजरंग गर्ग ने कांग्रेस के प्रतिनिधियों की मीटिंग लेने के उपरांत कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में कहा कि 24 दिसंबर को किसान-मजदूर आक्रोश रैली ऐतिहासिक होगी। यह रैली नहीं रैला होगा। जिसमें भारी संख्या में लोग भाग लेंगे क्योंकि भाजपा सरकार से प्रदेश का प्रत्येक वर्ग किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी व आम जनता बेहद दुखी है और इस सरकार से मुक्ति चाहता है। जबकि भाजपा सरकार में लगातार बेतहाशा महंगाई व बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। भाजपा नेताओं ने 2014 में हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरी देने व 35 रूपए लीटर पेट्रोल-डीजल देने व रसोई गैस सिलेंडर 250 रुपए में देने की घोषणा की थी लेकिन सरकार ने युवाओं को नौकरी देने की बजाएं नौकरी छीनने का काम किया है। पेट्रोल-डीजल 35 रूपए लीटर की बजाएं 90 रूपए प्रति लीटर पार कर गया है और रसोई गैस सिलेंडर लगभग एक हजार रुपए तक हो गया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राजस्थान में रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए देने की घोषणा करते हैं मगर मनोहर लाल खट्टर हरियाणा की जनता को गैस सिलेंडर एक हजार रूपए में देकर जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी झूठी घोषणाओं व वादों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान की आय 2 गुणा करने का वादा किया था परंतु सरकार ने किसानों की आय तो दोगुना नहीं की मगर खर्च जरूर दोगुना कर दिए हैं। आज खाद्य, बीज, खेती में उपयोग आने वाली दवाई, मशीनरी पाट्र्स व डीजल इत्यादि सभी सामान पहले से काफी महंगा हो गया है। भाजपा सरकार की सभी घोषणाएं सिर्फ जुमला बनकर रह गई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि इस सरकार में ना ही अच्छी शिक्षा है और ना ही अच्छी चिकित्सा है। जबकि सरकारी स्कूलों में टीचर व स्टाफ की काफी कमी तो है ही यहां तक की स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए बेंच तक नहीं है काफी सरकारी स्कूल सरकार बंद कर चुकी है और यही हाल सरकारी हॉस्पिटलों का है। सरकारी अस्पताल में कोई मूलभूत सुविधा तक नहीं है। जनता इलाज करने के लिए सरकारी हॉस्पिटलों में धक्के खाने के बाद जनता मजबूरी में प्राइवेट हॉस्पिटलों में अपना इलाज करवाने के लिए मजबूर है। हरियाणा की जनता 2024 में कांग्रेस पार्टी का राज बनाने का मन बना चुकी है। जनता के आशीर्वाद से केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का राज बनेगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ सुशील इंदौरा, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा, सुभाष जोधपुरिया, नगर पालिका चेयरमैन राम सिंह सोलंकी, मलकीत सिंह खोसा,आनंद बियानी, पूर्व सरपंच ध्यान सिंह, गुरदेव सिंह नंबरदार, हनुमान जाखड़, संकर ठेकेदार, विनोद हिटलर, तिलक राज चंदेल, गजानंद सोनी, चंद्रशेखर सोनी, हरविंदर देबू, नवनीत गोयल, अतुल गोयल आदि कांग्रेस नेतागण मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment