(सिरसा)भाविप द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 65 लोगों ने किया रक्तदान

  • 29-May-24 12:00 AM

कृत्रिम अंग मापन शिविर में 16 लोगों का किया रजिस्ट्रेशनसिरसा 29 मई (आरएनएस)। भारत विकास परिषद शाखा सिरसा द्वारा विशाल रक्तदान एवं कृत्रिम अंग मापन शिविर का आयोजन अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम के मार्गदर्शन में कदब मोटर्स सिरसा के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप चौक के नजदीक कदब मोटर्स परिसर में किया गया। शाखा सचिव सतपाल जोत ने बताया कि शिव शक्ति ब्लड सेंटर सिरसा के सहयोग से रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। हिसार से आई दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वस्थ्य केंद्र हरियाणा भारत विकास फाउंडेशन हिसार की टीम के सहयोग से निरूशुल्क कृत्रिम अंग मापन एवं वितरण शिविर में 16 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर कृत्रिम अंगों हेतु माप लिए गए। जिन्हें 16 जून को कृत्रिम अंग प्रदान किये जायेंगे। इस शिविर में भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव दीपक शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार हरिओम भारद्वाज, प्रांतीय सह महिला प्रमुख सविता बंसल, जिला समन्वयक अशोक गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही। दोनों शिविरों के आयोजन में परिषद परिवार की ओर से मखन लाल गोयलए बृजेश मिश्राए कुलवंत रायए राजेश माहेश्वरीए कुसुम लता गोयलए पुष्पा सिंगलाए नीलकमलए भगवान दास बंसल, रघबीर सिंगला, एस पी ग्रोवर, विश्वबंधु गुप्ता, धर्मपाल सिंगला, संजय मेहता प्रधानाचार्य, मनोज शर्मा, संजय मेहता एडवोकेट, पंकज शर्मा, निर्मल मरोदिया, रमन शर्मा, हर्ष मरोदिया ने प्रबंधन में अपनी सेवाएं दी। कदब मोटर्स पर आयोजित इस कार्यक्रम में कदब मोटर्स की ओर से विकास कस्वां, दयाराम साहू, पंकज शर्मा, रोहतास सहू, चिरंजी गोदारा, राजवीर सिद्धू, अनिल बुडानिया तथा अन्य सदस्यों ने व्यवस्था स्थपित करने में विशेष सहयोग दिया। विकास कस्वां एवं पंकज शर्मा ने कदब मोटर्स परिसर में जन सेवा का प्रकल्प लगाने पर परिषद परिवार का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में सहयोग बनाये रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बूटा राम जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, मदन मलिक प्राचार्य गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा, सुनील वर्मा उप प्राचार्य, दलीप गोदारा, रामसिंह बैनीवाल, राजपाल सिंह (प्रधान हुडा वेलफेयर एसोसिएशन), घनश्याम बैनीवाल कमांडो भारतीय सेना, उपासना बैनीवाल आदि गणमान्य जन उपस्थित हुए। अंत में डा. आर एम अरोड़ा, अनिल जैन (शिव शक्ति ब्लड सेंटर सिरसा), दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र हिसार व कदब मोटर्स सिरसा की टीम को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment