(सिरसा)भाविप माधव शाखा द्वारा आयोजित समूहगान प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन स्कूल बना विजेता

  • 26-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 26 अगस्त (आरएनएस)। भारत विकास परिषद माधव शाखा सिरसा द्वारा आयोजित शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान एवं संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ विजेता रही, जबकि आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा की टीम ने द्वितीय तथा गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल अनाज मंडी रोड सिरसा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सचिव सतपाल जोत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता संस्कार गतिविधि संयोजक हर्ष मरोदिया के संयोजन में भारत विकास परिषद् के कार्यालय में विवेकानंद सभागार में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष जे पी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए तथा नगर के विख्यात आर्थोपेडिक सर्जन एवं समाजसेवी डा. रोहित डुमरा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम भाविप उत्तर क्षेत्र द्वितीय के क्षेत्रीय संस्कार गतिविधि संयोजक हरिओम भारद्वाज की अध्यक्षता में, उत्तर पश्चिम प्रांतीय संगठन मंत्री एडवोकेट रविंद्र मेहता की देखरेख में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रांतीय महासचिव दीपक शर्मा तथा प्रांतीय संपर्क गतिविधि संयोजक अशोक गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति रही। बड़ी मेहनत और लगन के साथ हिंदी और संस्कृत भाषा में तैयार किए गए देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों ने जहां भारत के गौरवशाली इतिहास, राष्ट्रभक्तों के अमर बलिदानों की याद ताजा की वहीं भारत के सांस्कृतिक मूल्यों, चारित्रिक गुणों तथा विकास के पथ पर अग्रसर नए भारत के शौर्यगान ने गौरवमयी माहौल को जोशपूर्ण बना दिया। सिरसा टैलेंट शो रहा अल्फाज प्रतियोगिता के प्रथम विजेता, इंडिया रॉकस्टार शो में निर्णयक की भूमिका निभा चुके अनुभवी म्यूजिक टीचर अमित कुमार एवं राष्ट्रीय तबला वादक, गजल गायक सुखबीर सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। माधव शाखा की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने पर महाराजा अग्रसैन स्कूल की टीम को 3100 रुपए नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्रए द्वितीय स्थान प्राप्त आर्य स्कूल की टीम को 2100 रुपए नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय स्थान प्राप्त गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल को 1100 नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र तथा प्रोत्साहन स्वरूप विकास हाई स्कूल तथा मिनर्वा हाई स्कूल की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष रितेश लम्बोरिया ने आए हुए सभी अतिथियों, सहयोगियों तथा स्कूल स्टाफ व प्रतिभागी बच्चों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में एस पी ग्रोवर दीपक गोयल संजय मेहता, तपन सोनी, सिमरन सोनी, ममता गोयल, डा. मोनिका वर्मा, रेणु शर्मा, दर्शना मरोदिया, अनिता अग्रवाल, सिमरन लंबोरिया, सोहम लंबोरिया का विशेष सहयोग रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment