(सिरसा)भाविप माधव शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता 24 को

  • 22-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 22 अगस्त (आरएनएस)। भारत विकास परिषद् द्वारा राष्ट्र के नन्हें नौनिहालों तथा युवा पीढ़ी में राष्ट्रीयता की भावना, चारित्रिक गुण, सामाजिक उत्तरदायित्व और नैतिक मूल्यों के सृजन एवं विकास के उद्देश्य से, अखिल भारतीय स्तर पर राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। सचिव सतपाल जोत ने इसी संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार, 24 अगस्त 2025 को शाखा अध्यक्ष रितेश लंबोरिया के नेतृत्व में, संस्कार गतिविधि संयोजक हर्ष मरोदिया के दिशा निर्देश में किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद सभागार, परिषद भवन, भारत विकास परिषद् वाली गली, हिसार रोड सिरसा में आयोजित होगा। महान शिक्षाविद, पूर्व प्राचार्य सतीश मित्तल इस प्रकल्प के संयोजक होंगे तथा राकेश कंबोज सहसंयोजक का दायित्व निभाएंगे। यह प्रतियोगिता प्रांतीय पर्यवेक्षक रवींद्र मेहता एडवोकेट (प्रांतीय संगठन सचिव) देखरेख में परिषद् के नियम एवं मापदंडों के अनुसार संपन्न होगी। इसके कार्यक्रम अध्यक्ष भाविप उत्तर क्षेत्र द्वितीय के क्षेत्रीय संस्कार गतिविधि संयोजक हरिओम भारद्वाज होंगे। जेपी गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर डा. रोहित डुमरा विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए विद्यालय की टीम फोन पर संपर्क करके अग्रिम पंजीकरण करवा सकती है, अथवा 24 अगस्त को कार्यक्रम से पहले प्रात: 9 बजे तक पंजीकरण करवा सकती हैं। पंजीकरण हेतु टीम में प्रत्येक का संपूर्ण विवरण, प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षरित अधिकृत पत्र पर होना अनिवार्य है। शाखा स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता टीम प्रांतीय स्तर पर, प्रांतीय विजेता क्षेत्रीय स्तर पर तथा क्षेत्रीय विजेता अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिभागिता के लिए पात्र होंगे। शाखा स्तर पर विजेता टीमों को तथा प्रतिभागियों को यथोचित पुरस्कर देकर सम्मानित किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment