(सिरसा)भाविप शाखा सिरसा ने मनाया परिवार मिलन समारोह

  • 09-Jul-24 12:00 AM

सिरसा 9 जुलाई (आरएनएस)। भारत विकास परिषद शाखा सिरसा द्वारा परिवार मिलन समारोह का आयोजन शाखा अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग ने की तथा नगर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. भावना अग्रवाल, डा. अनुज डुमरा तथा डा. भारत भूषण विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योत प्रज्जवलन उपरांत वन्देमातरम तथा बिटिया सहिबजोत द्वारा गाए एक सुंदर भजन के साथ किया गया। जिला समन्वयक अशोक गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का मंच से अभिवादन किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष हरिओम भारद्वाज ने भारत विकास परिषद के द्वारा किए जा रहे कार्यों से सबको अवगत करवाया। स कार्यक्रम में बिटिया शिवांजली ने अपनी मधुर आवाज में अच्युतम केशवम भजन गया तथा बिटिया राधिका शर्मा ने गीता के श्लोकों का उच्चारण किया। कार्यक्रम में सविता बंसल, हरिओम भारद्वाज तथा छगन लाल सेठी द्वारा बच्चों के लिए हनुमान चालीसा पर, महिलाओं के लिए रामायण पर एवं पुरुषों के लिए गीता पर आधारित अत्यंत रोचक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई।इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को हरबंस नारंग, डा. भावना अग्रवाल तथा मखन लाल गोयल ने पुरस्कृत किया। क्रिकेट तथा बचपन की यादें ताजा करते हुए टायर चलाने की रोमांचकारी प्रतियोगिता आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। अशोक सिंगला की देख रुख में संपन्न हुए क्रिकेट मैच में टीम मनोज भारत व टीम हर्ष मरोदिया के बीच प्रतिस्पर्धात्मक रोमांच चर्म पर रहा। शखाध्यक्ष प्रमोद गौतम ने कमेंट्री की कमान संभाली जबकि मैदान में अंपायर की भूमिका में बृजेश मिश्रा ने अपना योगदान दिया। मनोज भारत की टीम के सदस्यों रोशन लाल गर्ग, दीपेश गुप्ता, अशोक सिंगला, आशुतोष शर्मा, रूपेश कुमार व श्री गोपाल कृष्ण ने एक रन से विजय प्राप्त की। टायर चलाने की प्रतियोगिता में 24 पुरुषों व महिलाओं ने भाग लिया। अंतिम दौर में छगन लाल सेठी, दीपेश गुप्ता तथा पुष्पा भारद्वाज विजयी रहे, जिन्हें संस्थापक अध्यक्ष रमेश गोयल ने सम्मानित किया। महिलाओं की प्रतियोगिताओं के आयोजन में कुसुमलता गोयल के नेतृत्व में सुमन गौतम, सविता बंसल, राज गुप्ता, कमलेश सिंगला, पुष्पा सिंगला व दर्शना मरोदिया की अग्रणीय भूमिका रही।इसी प्रकार म्यूजिकल चेयर में महिलाओं के मुकाबले में ज्योति बंसल व बच्चों में मास्टर दिव्यम मरोदिया तथा वियोनी गोयल विजेता रहे। पासिंग दा पिलो प्रतियोगिता में श्वेता गुप्ता, मास्टर कपीश मरोदिया व मास्टर हेमंत गर्ग विजेता रहे। बच्चों के लिए आयोजित की गई हिंग्लिश प्रतियोगिता में अन्वी व सेविया ने बाजी मारी, जिन्हें सुमन गौतम तथा महिला संयोजिका कुसुम लता गोयल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।कपल्स गेम में तीन विजेता युगल घोषित किए गए, जिन्हें पुरस्कृत किया गया। शाखा सचिव सतपाल जोत द्वारा पूछे गए फन्नी सवालों के माध्यम से कार्यक्रम में निरंतरता, व समरसता का माहौल बना रहा।एक स्लाइड शो के रूप में छायाचित्रों की जुबानी शाखा द्वारा किए गए कार्यों के सुनहरे पलों का सुखद स्मरण सभी के दिलों में सिरहन पैदा कर नई ऊर्जा का संचार कर गया। डा. भावना अग्रवाल ने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। नए सदस्यों को प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग, प्रांतीय महासचिव दीपक शर्मा व जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने परिषद की सदस्यता ग्रहण करने पर शपथ दिलवाई तथा अंगवस्त्र पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर परिवार में सम्मिलित किया।परिषद परिवार में वीरेंद्र महेश्वरी, रवि अरोड़ा, मनोज भारत, राकेश कटारिया, दीपेश गुप्ता, आशुतोष अत्री, सुरेश गोयल, हेमंत जैन, दिलीप वर्मा, विकास गर्ग, संजीव गर्ग, मोहनलाल मित्तल, महावीर दत्त शर्मा, गोपाल कृष्ण, नंदकिशोर सोनी, मनोज सोनी, निरंजन सिंगला सहित कुल 21 परिवार बतौर नए सदस्य शाखा में सम्मिलित हुए। प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग ने अपने वक्तव्य में सिरसा शाखा की सक्रियता पूर्ण कार्य प्रणाली की सराहना की तथा परिवार मिलन समारोह के सफल आयोजन की बधाई दी। कार्यक्रम के आयोजन में प्रकल्प प्रमुख डी एन अग्रवाल, मखन लाल गोयल, बृजेश मिश्रा, कुलवंत राय, डी पी सिंगला, नीलकमल सिंगला, भगवान दास बंसल, राजेश माहेश्वरी, रघबीर सिंगला, एस पी ग्रोवर, दीपक गोयल तथा मातृशक्ति का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत के सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शाखा अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम ने परिषद परिवार के सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment