(सिरसा)भाविप सिरसा का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

  • 17-Mar-25 12:00 AM

सिरसा 17 मार्च (आरएनएस)। भारत विकास परिषद शाखा सिरसा का वार्षिक अधिवेशन शाखा अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद सभागारए परिषद भवन हिसार रोड पर संपन्न हुआ। सचिव सतपाल जोत ने बताया कि इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश गर्गए प्रांतीय महासचिव दीपक शर्माए प्रांतीय संगठन मंत्री अशोक शर्माए प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार हरि ओम भारद्वाजए प्रांतीय महिला सह संयोजिका सविता बंसलए जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता तथा प्रांतीय संयोजक स्वदेशी हरबंस नारंग विशेष रूप से सम्मिलित हुए। वार्षिक रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए सतपाल जोत ने बताया कि शाखा द्वारा सत्र 2024.25 में कुल 317 प्रकल्प आयोजित किए गए। शाखा द्वारा 10301 बच्चों को भारत को जानो की लिखित परीक्षा दिलवाकर अखिल भारतीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्थान अर्जित किया गया। शाखा द्वारा विभिन्न मेडिकल कैंपए रक्तदान एवं कृत्रिम अंग दान शिविरए वाटर कूलर स्थापनाए पंखे दानए स्वास्थ्य परिचर्चाए महिला सशक्तिकरण संगोष्ठियों के अतिरिक गौसेवाए जर्सी एवं जूते वितरण आदि समाज कल्याण के कार्य किए गए। इन सेवा कार्यों में विशिष्ट सहयोग करने के लिए 21 सहयोगियों को सम्मानित किया गया। वित्तीय रिपोर्ट कोषाध्यक्ष राजेश माहेश्वरी द्वारा सभा के समक्ष प्रस्तुत की गई। शाखा अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम ने वर्षभर सराहनीय सेवाकार्य करने के लिए समस्त कार्यकारिणी टीम तथा शाखा सदस्यों का आभार व्यक्त किया। आगामी वर्ष 2025.26 के लिए भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम प्रांत के संगठन मंत्री एवं चुनाव पर्यवेक्षक अशोक शर्मा की देखरेख में नई कार्यकारिणी के रूप में सविता बंसल को अध्यक्षए मनोज रेलन को सचिव तथा रघबीर सिंगला को कोषाध्यक्ष के लिए चुना गया। इसी अवसर पर परिषद परिवार का विस्तार करते हुए भारत विकास परिषद माधव शाखा के रूप में नई शाखा का भी गठन किया गया। माधव शाखा में रितेश लंबोरिया को अध्यक्षए सतपाल जोत को सचिव तथा दीपक गोयल को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment