(सिरसा)भावी पीढ़ी को अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को ग्रहण करने की जरूरत है: जपनीत कौर
- 28-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 28 अगस्त (आरएनएस)। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के तत्वावधान में केएल थियेटर प्रोडक्शंस और जेसीडी रंगशाला के संयुक्त संयोजन में चल रहे नाटय महोत्सव अनुभाव रंग महोत्सव के दूसरे दिन रंगशाला परफॉर्मिंग आट्र्स के कलाकारों द्वारा नाटक मुक्तिधाम का मंचन स्थानीय महाराजा अग्रसेन स्कूल सिरसा के सभागार में किया गया। जिसमें महाराजा अग्रसेन स्कूल की प्राचार्या जपनीत कौर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और कार्यक्रम को अध्यक्षता उप प्राचार्य शिवा गुप्ता ने की। रंगशाला परफॉर्मिंग आट्र्स के कलाकारों ने नाटक निर्देशक आकाशदीप के निर्देशन में नाटक मुक्तिधाम के माध्यम से वृद्धाश्रम मौजूद बुजुर्गों का दर्द बताया और युवाओं को अपने माता-पिता के प्रति समर्पित भाव को उजागर करने का प्रयास किया।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्राचार्या महाराजा अग्रसेन स्कूल जपनीत कौर ने कहा कि आज इस नाटक के माध्यम से इन कलाकारों ने सन्देश ही नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी का मार्गदर्शन किया है। आज नाटक मुक्तिधाम के कलाकारों ने इस नाटक के माध्यम से बखूबी बताया कि आज हम तररकी की भागदौड़ में इतने अंधे हो चुके हैं कि अपने जन्म देने वाले मां-बाप को भी अकेला छोड़ रहे हंै। आज के युवा को अपनी संस्कृति, अपने संस्कारों को सिर्फ जानने की ही जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें अपनी अभिव्यक्ति का हिस्सा बनने की जरूरत है। इस नाटक के माध्यम से आज की भावी पीढ़ी को अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को परिपूर्ण रूप से ग्रहण करने और समाज को एक सकारात्मक बदलाव की तरफ ले जाने का संदेश दिया और कहा कि इस कार्यक्रम के संयोजक और केएल थियेटर प्रोडक्शंस के निदेशक कर्ण लढा का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने ऐसे शानदार नाटक मंचन के लिए हमारे महाविद्यालय को चुना और हार्दिक आभार अमित लढा का जो इस कार्यक्रम के आयोजन में सूत्रधार बने। विशेष आभार कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा का जिन्होंने ऐसा भव्य कार्यक्रम जिला सिरसा में आयोजित करवाया और आशा करते हंै कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आपके तत्वावधान में हमारे विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विंग इंचार्ज कृष्ण बैनीवाल, एक्टिविटी इंचार्च पूजा लूथरा, अजय शर्मा और विद्यार्थियों सहित अन्य स्कूल प्रशासन मौजूद रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...