(सिरसा)मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी में दिए निर्देश

  • 27-May-24 12:00 AM

सिरसा 27 मई (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से देशभर के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली और मतगणना से जुड़े प्रबंधों व जरूरी दिशा निर्देशों जारी किए। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर.के. सिंह ने मतगणना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सिरसा लोकसभा आम चुनाव के लिए जिला सिरसा की पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 4 जून को सीडीएलयू सिरसा में बने मतगणना केंद्रों में की जाएगी।उन्होंने कहा कि सिरसा जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों, जिनमें, रानियां, कालांवाली, डबवाली, ऐलनाबाद व सिरसा शामिल है, के मतों की गिनती चुनाव पर्यवेक्षक व अन्य अधिकारियों की देखरेख में की जाएगी। मतगणना के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियों का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और इन कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी ताकि मतगणना का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।उन्होंने मतगणना के लिए बनाए जाने वाले मैप, एलईडी स्क्रीन, मीडिया सेंटर, इंटरनेट व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की और समय पर कार्यों को पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए तकनीकी स्टॉफ का प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करें तथा मतगणना के लिए प्रबंधों को पूरा करवाएं। इसके अलावा मतगणना के दौरान ड्यूटी पर लगने वाले कर्मचारियों को समय पर प्रशिक्षण दें।इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, डीएमसी सुरेंद्र, सीईओ जिला परिषद सुभाष चंद्र, एआरओ सिरसा राजेंद्र कुमार, एआरओ ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एआरओ कालांवाली सुरेश रावेश, एआरओ डबवाली अभय सिंह, एआरओ रानियां सुरेश सिंह, सीटीएम पारस, डीआईओ सिकंदर, तहसीलदार चुनाव रोहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment