(सिरसा)मम्मड़ खेड़ा स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते चार गोल्ड सहित 8 पदक
- 02-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 2 सितंबर (आरएनएस)। शहर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न स्कूलों से आए हुए विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल खेलों की इस प्रतियोगिता में रानियां खंड के अंतर्गत आने वाले रा व मा वि मम्मड़ खेड़ा के विद्यार्थियों यमन, कोमल, अंजलि, दीपिका व कविता ने अंडर-11, अंडर-17 व अंडर-19 के कुल आठ इवेंट में भाग लिया। कोमल ने अंडर-17 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर हर्डल रेस में गोल्ड मेडल जीत कर खंड रानियां के नाम किया। अंजलि ने अंडर-19 में 400 मीटर हर्डल रेस में गोल्ड मेडल, 400 मीटर रिले रेस में गोल्ड मेडल, 100 मीटर रेस में ब्रोंज मेडल व 100 मीटर हर्डल रेस में ब्रोंज मेडल हासिल किया। कविता ने अंडर-19 में 3000 मी. वॉक रेस में गोल्ड मेडल तथा दीपिका ने अंडर-19 में 1500 मीटर रेस में सिल्वर व यमन ने अंडर-11 ऊंची कूद में सिल्वर मेडल जीतकर खंड रानियां व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मम्मड़ स्कूल का नाम रोशन किया।विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर स्कूल प्राचार्य नीरज पाहूजा ने समस्त विद्यार्थियों व विद्यालय परिवार को जीत की शुभकामनाएं देते हुए राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर सिरसा जिले व स्कूल का नाम रोशन करने की कामना की। प्राचार्य ने बच्चों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय कोच रविंदर बैनीवाल व विद्यार्थियों को देते हुए उनकी कर्मठता व लग्नता की सराहना की ।
Related Articles
Comments
- No Comments...