(सिरसा)महान लक्ष्य को केंद्रित कर अपने मुकाम को हासिल करें विद्यार्थी- प्राचार्य प्रौ. हरजिंदर सिंह
- 08-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
जी एन सी सिरसा में सम्पन्न हुआ आगाज़-2025 कार्यक्रमसिरसा 8 अगस्त (आरएनएस)। महान लक्ष्य की तरफ़ ध्यान केंद्रित करने से ही ऊँचा मुकाम हासिल किया जा सकता है। विद्यार्थी जीवन में सख़्त मेहनत और दृढ निश्चय से ही बुलंदियों को छुआ जा सकता है। यह विचार प्राचार्य प्रौ. हरजिंदर सिंह ने राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में नवसत्र 2025-26 में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश अर्जित करने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम आगाज़-2025Ó के दौरान अपने अध्यक्षीय संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गहन अध्ययन के साथ साथ कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति व निरंतरता अनिवार्य है। शीर्ष की संभावना, उद्भावना की स्वतन्त्रता, सजगता, सशक्तिकरण से ही सपनों की पूर्ति का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। प्रौ. हरजिंदर सिंह ने कहा कि इस महाविद्यालय को यह गर्व है कि यहां से शिक्षा प्राप्त लोग आज समाज के हर क्षेत्र में ख्याति अर्जित करते हुए शीर्ष पदों पर विराजमान हैं। उन्होंने महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनका आह्वान किया कि वह अनुशासन में रहते हुए अपनी जन्मभूमि से जुड़े रहकर लग्न और परिश्रम से जीवन में सफलता हासिल करने की ओर सदैव प्रयासरत रहें। प्राचार्य महोदय ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को विश्वास दिलाया कि इस महाविद्यालय परिवार का हर सदस्य कत्र्तव्यपरायणता का संकल्प लेते हुए विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर दिखाई देगा। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रौ. रमेश सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंजाबी विभागाध्यक्ष डा. हरविन्द्र सिंह के कुशल संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम का आगाज़ प्राचार्य डा. हरजिंदर सिंह व कॉलेज कौंसिल के सदस्यों द्वारा शिक्षा की देवी सरस्वती के समक्ष ज्योत प्रज्वलन, माल्यार्पण, महाविद्यालय के ध्येय गीत एवं डा. मन्जू गण्डा एवं तबला वादक कर्मवीर कौशिक के सानिध्य में उदयपाल एवं खुशबू के द्वारा हरियाणवी समूह नृत्य की प्रस्तुति से हुआ। इंडक्शन मीट में सर्वप्रथम डॉ. वीना रहेजा, डा. सरोज एवं श्री जितेन्द्र द्वारा निर्मित महाविद्यालय कैंपस के बारे में जानकारी प्रदान करती दस्तावेज़ी वीडियो क्लिप प्रदर्शित की गई। तत्पश्चात डा. नवीन मक्कड़ ने समय सारिणी व महाविद्यालय की सत्र 2025-26 की गतिविधियों के कैलंडर से अवगत करवाया। उन्होंने नाम कट जाने की प्रक्रिया व अनुपस्थिति जुर्माने संबंधी भी जानकारी प्रदान की। इस इंडक्शन मीट में डा. विवेक गोयल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विभिन्न आयामों व प्रवेश एवं विश्वविद्यालय से संबंधित कार्यों एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ; डा. जीत राम शर्मा ने परीक्षा प्रणाली, शैक्षणिक भ्रमण एवं बस पास; डॉ. अनीता मङिया ने नशा मुक्ति एवं जागरूकता; प्रो. शेर सिंह ने एनसीसी, कैंटीन एवं वीटा बूथ; प्रौ. रमेश सोनी ने राष्ट्रीय सेवा योजना; डा. बलदेव सिंह ने सांस्कृतिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों, खेलकूद संबंधी गतिविधियों एवं एंटी रैगिंग; डा. हरविंदर सिंह ने पुस्तकालय, परिचय पत्र; डा. मीत ने महिला प्रकोष्ठ, यौन उत्पीडऩ, सामान्य अनुशासन, आचार संहिता एवं वार्षिक पत्रिका घग्गरÓ; डा. गुरनाम सिंह ने विभिन्न छात्रवृत्तियों, मेंटरशिप व काउन्सिलिंग प्रकोष्ठ; प्रो. राम कुमार ने साईकिल स्टैंड, पासपोर्ट व वोट बनवाए जाने और डा. करमजीत कौर ने कन्या छात्रावास के संबंध में विस्तृत जानकारियां प्रदान कीं। कार्यक्रम के दौरान बबिल, विशाखा, गगन, सूरज, विशाल, हेमन्त, अजय, मन एवं सिमरन के द्वारा मनमोहक नृत्य, म्यूजिकल बैंड एवं गायन की प्रस्तुतियां दी गई। आगाज़-2025 कार्यक्रम के अंत में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा. सत्यपॉल ने सभी उपस्थितजन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के पंजाबी विभागाध्यक्ष डा. हरविंदर सिंह ने किया। इस आगाज़-2025 कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान की प्रस्तुति से हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, गैर-शिक्षक स्टाफ सदस्यों व स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दजऱ् करवाई।
Related Articles
Comments
- No Comments...