(सिरसा)महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर लगाया गया रक्तदान शिविर: सनी बाँसल
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 24 सितंबर (आरएनएस)। महाराजा अग्रसेन सेवादल ट्रस्ट सिरसा द्वारा अग्रकुल भूषण महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर 13 वाँ रक्तदान शिविर 22 सितम्बर 2025 दिन सोमवार को प्रात: 09:30 बजे से बेगू रोड स्थित महाराजा अग्रसेन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया । जिसमें महाराजा अग्रसेन सेवादल के समस्त सदस्य एकत्र होकर अपने कुलदेव महाराजा अग्रसेन जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया व उसके बाद रक्तदान शिविर का कार्यक्रम शुरू किया । महाराजा अग्रसेन सेवादल के प्रधान सनी बाँसल ने बताया कि इस रक्त दान शिविर में 53 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया जिसमें महिलाओं ने भी रक्त दान किया ।इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन सेवादल से प्रधान सनी बांसल महासचिव कुलदीप गर्ग, कोषाध्यक्ष आशीष खजांची, उपप्रधान सुनील सिंगला, सह कोशाध्यक्ष जानू मित्तल,सचिव अरुण सिंगला पं.परीक्षित शर्मा,साकेत गोयल,दीपक बंसल,विनय अग्रवाल,आकाश चाचान,सिविल लाइन स्॥ह्र प्रदीप श्योराण जी, हर्ष धमीजा,अग्रवाल सभा सिरसा के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...