(सिरसा)महाविद्यालय में खादी महोत्सव का आयोजन
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 30 अक्टूबर (आरएनएस)। सी.एम.के. नेशनल स्नातकोतर महाविद्यालय में खादी महोत्सव के अन्र्तगत राष्ट्रीय स्वयं सेवक इकाई द्वारा खादी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ? रंजना ग्रोवर द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि खादी स्वतंत्रता संग्राम एवं हमारी पुरातन संस्कृति का प्रतीक है। महात्मा गांधी जी ने आत्मनिर्भर बनने के साधन के रूप में खादी की अवधारणा विकसीत की। आज हमें उनके द्वारा विकसीत किए गए आर्दशों पर चलने की आवश्यकता है ताकि युवा खादी के महत्व को समझ सके। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं महोत्सव में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राईटिंग खादी यात्रा, खादी चरखा आदि कार्यक्रर्मों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी इतिहास विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ? मन्जू देवी एवं हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ? आरती बंसल ने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम एवं एकता नवसंचार करते हैं। विद्यार्थियों को भी ऐसे कार्यक्रर्मों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...