(सिरसा)महाविद्यालय में पेड़-पौधों और गमलों की सजावट का कार्यक्रम आयोजित किया

  • 15-Oct-25 12:00 AM

सिरसा 15 अक्टूबर (आरएनएस)। सी.एम.के. नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हरियाणा सरकार द्वारा संचालित शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत चल रहे हरियाणा स्वच्छता मिशन के आठवें सप्ताह में 14 अक्तूबर को प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर के मार्गदर्शन में पेड़-पौधों और गमलों की सजावट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. मंजू देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण, हरियाली के प्रति संवेदनशीलता तथा स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना रहा, जिसके दौरान विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और रचनात्मकता के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और विभिन्न प्रकार के पौधों, गमलों एवं परिसर की सुंदर सजावट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर प्राचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान केवल सरकारी योजना नहीं बल्कि यह हमारे जीवन की शैली का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्र में भी स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल परिसर को हराभरा बनाती हैं बल्कि विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति लगाव और जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ रति तिवारी और डॉ सरबन कम्बोज का विशेष सहयोग रहा। अंत में सभी प्रतिभागियों द्वारा स्वच्छता एवं हरियाली के इस अभियान को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment