(सिरसा)महाविद्यालय में हुआ कॉमर्स तथा गणित विषय परिषद का गठन

  • 26-Aug-25 12:00 AM

सिरसा 26 अगस्त (आरएनएस)। सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय, ऐलनाबाद में प्राचार्य डा. सज्जन कुमार की अध्यक्षता तथा प्रो. प्रवीन अग्रवाल के संयोजन में कॉमर्स विभाग की ओर से कॉमर्स विषय परिषद का गठन किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. दलीप सिंह ने बताया कि श् कामर्स विषय परिषद का गठन वर्तमान समय में मार्केटिंग की भूमिका पर भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया, इसमें लगभग बीस विद्यार्थियों ने कॉमर्स विभागाध्यक्ष डा. अमनप्रीत कौर की देखरेख में भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रो. प्रवीन अग्रवाल तथा डा. अमनप्रीत कौर ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। छात्र नवनीत को प्रधान, पवन कुमार को उप प्रधान, प्रेम को वित सचिव, मोहित को सचिव तथा कृष्ण को मीडिया सलाहकार के लिए चुना गया। प्राचार्य डा. सज्जन कुमार तथा महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने सभी चुने हुए पदाधिकारियों को बधाई दी तथा कॉमर्स के विभागाध्यक्ष ने चुने हुए छात्र-छात्राओं को पद की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि यह परिषद आने वाले समय में सत्र 2025-26 में वाणिज्य विभाग के विकास के लिए गंभीरता से कार्य करेगी । महाविधालय के जन संपर्क अधिकारी डा. जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि एक अन्य कार्यक्रम में गणित विषय परिषद का गठन भी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया, जिसमें मोहित कुमार को प्रधान, तमन्ना को उप प्रधान, रुद्रप्रताप को सचिव, मोनिका को संयुक्त सचिव, ममता रानी को वित सचिव, मुकेश को प्रेस सचिव तथा उषा को संगठन सचिव के लिए चुना गया। इसमें निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. दलीप सिंह और प्रो. राजवीर सिंह ने निभाई। मंच का संचालन डा. अमनप्रीत कौर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्य मौजूद थे तथा कॉमर्स व गणित के लगभग सभी विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment