(सिरसा)महाविद्यालय में गणित सोसाइटी का गठन किया गया
- 12-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 12 सितंबर (आरएनएस)। राजकीय राष्ट्रीय महाविद्यालय सिरसा में प्राचार्य डॉ. हरजिंदर जी के नेतृत्व में और गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. बीना रहेजा के संयोजन में गणित सोसाइटी का गठन किया गया। इस सोसाइटी का गठन छात्रों के साक्षात्कार के माध्यम से किया गया, जिसमें 14 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में मयंक (बीएससी अंतिम वर्ष) को अध्यक्ष, पारुल को उपाध्यक्ष, राहुल (बीए अंतिम वर्ष) को सह-सचिव और हिताशा (बीएससी द्वितीय वर्ष) को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि कुसुम (बीएसए द्वितीय वर्ष) को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।निर्णायक मंडल में डॉ. बबलेश, शेर सिंह जी और डॉ. राजकुमार थे। इस सोसाइटी के गठन का उद्देश्य छात्रों को गणित के क्षेत्र में आगे बढऩे और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अवसर प्रदान करना है। हमें विश्वास है कि यह सोसाइटी छात्रों के लिए एक मंच प्रदान करेगी जहां वे अपने गणितीय कौशल को विकसित कर सकेंगे और नए अवसरों का पता लगा सकेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...