(सिरसा)महिला शोषण के आरोपियों के खिलाफ सरकार ने नहीं दिखाई गभीरता: अलका लांबा

  • 20-May-24 12:00 AM

देश की आन-बान व शान खिलाड़ी बेटियों के साथ जो हुआ, वह शर्मसार करने वालासिरसा 20 मई (आरएनएस)। प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव संतोष बैनीवाल की ओर से गांव दड़बा कला में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार कुमारी सैलजा के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस अलका लांबा, हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने शिरकत की। हरियाणा महिला कांग्रेस महासचिव सन्तोष बैनीवाल और समस्त ग्रामवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर ग्रामीण वेदपाल गोदारा ने अलका लांबा के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा। इस माके पर अलका लांबा ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में महिला अपराध सबसे ज्यादा हैं। यहां के मंत्री ही महिला यौन शोषण के आरोपी हैं, लेकिन आज तक उन पर कोई कार्रवाही नहीं हुई। गांव दड़बा कलां में पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा की महिला रेसलर के साथ जो हुआ, वो सबने देखा। सरकार कहती है कि जो कन्या भ्रूण हत्या करने वाले की जानकारी देगा, उसे नगद इनाम दिया जाएगा, लेकिन सरकार प्राइवेट क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाही नहीं कर पा रही हैं। सरकार की लचीली कार्यप्रणाली के कारण आज हरियाणा की बहन-बेटियां डर के साए में जीने को मजबूर हैं। हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा कि 33 प्रतिशत आरक्षण का कानून तो सरकार ने बना दिया, लेकिन इसको दरकिनार किया जा रहा है। चुनावों में भी महिलाओं की अनदेखी की गई। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर हरियाणा पहला राज्य होगा, जिसमें 33 प्रतिशत आरक्षण के साथ विधानसभा चुनाव होंगे। किसान आंदोलन के मुद्दे पर सुधा भारद्वाज ने कहा कि देशभर का किसान एक साल दिल्ली बॉर्डर पर बैठा रहा, 750 से अधिक किसान शहीद हो गए। सरकार ने कहा था कि हम एमएसपी कानून बनाएंगे, लेकिन अभी तक नहीं बना? किसानों को लेकर सरकार की नीयत साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की गारंटी में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को कानून बनाकर हू-ब-हू लागू किया जाएगा। इस मौके पर संतोष बैनीवाल ने कहा कि भाजपा के पापों का घड़ा भर चुका है। चहुंओर भाजपा प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। लोग गांवों में सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन उनके पास देने को जवाब ही नहीं है, क्योंकि उनकी सरकार ने ऐसा कोई काम ही नहीं किया, जिससे जनता का हित हुआ हो। सरकार ने ऐसा कोई वर्ग छोड़ा ही नहीं, जो इस सरकार के राज में सडक़ों पर न आया हो। जिसने भी सरकार के खिलाफ अपने हकों के लिए आवाज उठाई, सरकार ने लठतंत्र से उनकी आवाज को दबा दिया। बैनीवाल ने कहा कि अब समय आ गया है, इस तानाशाही सरकार से मुक्ति पाने का। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे 25 मई के दिन कांग्रेस के समर्थन में मतदान कर इस तानाशाही सरकार को सत्त्ता से बाहर करने का काम करें। इस मौके पर सरपंच मांगेराम बैनीवाल, सरपंच सुभाष कासनिया, दीपेश बैनीवाल, सतपाल कसवां, बिजेंद्र सहारण साथ रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment