(सिरसा)महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी लाडो लक्ष्मी योजना: जसविंद्र पाल पिंकी
- 29-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिरसा 29 अगस्त (आरएनएस)। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जसविंद्र पाल पिंकी ने राज्य सरकार द्वारा दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी देने के फैसले का स्वागत किया है। जारी बयान में जसविंद्र पाल पिंकी ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में इस योजना को अमलीजामा पहनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पात्र सभी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। सरकार की यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यकारिणी सदस्या ने कहा कि बड़ी बात ये है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी आगामी 25 सितंबर 2025 को है और इसी दिन योजना का शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया कि जो महिला 23 वर्ष या उससे अधिक आयु की है, सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसमें विवाहित हो या अविवाहित दोनों ही तरह की महिलाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वायदे किए थे, उनमें से एक-एक कर सभी वायदों को पूरा किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...